हरियाणवियों को UP में ज्वाइनिंग ना देने पर बवाल: वायरल VIDEO, MLA बलराज कुंडू व नवीन जयहिंद ने CM मनोहर लाल को घेरा

72
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • UP GDS Post Selected Haryana Youth Not Joining Viral VIDEO, Meham MLA Balraj Kundu And Naveen Jaihind On CM Manohar Lal

रोहतक34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधायक बलराज कुंडू

हरियाणा वासियों को उत्तर प्रदेश में जीडीएस के पद पर चयन के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने के बाद बवाल मच गया है। युवाओं ने इसकी वीडियो वायरल की। जिसके बाद महम से विधायक बलराज कुंडू व नवीन जयहिंद ने इस मुद्दे को उठाते हुए सीएम को घेरा। वहीं मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए युवाओं को ज्वाइनिंग दिलाने का मुद्दा उठाने के लिए कहा।

महम के विधायक बलराज कुंडू ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रदेश के युवाओं के साथ हरियाणा के होने के कारण क्षेत्र के नाम पर भेदभाव हो रहा है। प्रदेश के पांच युवाओं का केंद्रीय डाक विभाग के तहत रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में GDS के पद पर चयन हो चूका है, लेकिन उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर दफ़्तरों में चक्कर कटवाए जा रहे हैं। ज्वाइनिंग नहीं करवाई जा रही क्योंकि वो बच्चे हरियाणा से हैं।

नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद

जयहिंद बोले हमने मुद्दा उठाया तो केस लगाकर भेज दिया था जेल
नवीन जयहिंद ने भी इस मुद्दे को उठाया। जयहिंद ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जब उन्होंने (नवीन जयहिंद) ने यह मुद्दा उठाया था तो केस लगाकर जेल में डाल दिया था। मुख्यमंत्री हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए पूरे देश के लिए दरवाजे खोल रखे है, लेकिन हरियाणा वालों को कोई नौकरी नहीं देता सबने दरवाजे बंद कर रखे है।

सीएम पर कटाक्ष
MLA बलराज कुंडू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा कि सीएम मनोहर लाल ने तो 80% बाहर के युवाओं को नौकरी देकर हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर 1 बना दिया है। लेकिन कम से कम अपनी मेहनत के दम पर बाहरी राज्यों में नौकरी पाने वाले हमारे प्रदेश के बच्चों को उनका हक दिलवाकर न्याय करते हुए उनकी मदद करें।

खबरें और भी हैं…

.