इस कार को खरीदने घर से निकले ग्राहक, शोरूम पहुंचते ही मांगने लगे पानी!

129

हाइलाइट्स

इस कार की वेटिंग पीरियड बढ़ी.
डिलीवरी के लिए 10 महीने का समय मांग रहे डीलर.
मारुति नेक्सा डीलरशिप से हो रही बिक्री.

नई दिल्ली. बाजार में नई कारों की डिमांड अक्सर ज्यादा रहती है. शुरूआत में नई कारों का प्रोडक्शन कम होता है जिसके चलते वे बाजार में कम संख्या में उपलब्ध होती हैं और इस वजह उनका वेटिंग पीरियड बढ़ जाता है. भारतीय बाजार में इस साल एक ऐसी कार लॉन्च हुई जिसे खरीदने के लिए लोग एक-दो महीने नहीं बल्कि 8-10 महीने का इंतजार करने के लिए तैयार हैं.

दरअसल, ये कार मारुति सुजुकी की नई 7-सीटर एमपीवी इन्विक्टो (Maruti Suzuki Invicto) है जिसपर मौजूदा समय में 10 महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसे खरीदने का मन बना रहे ग्राहक इसके वेटिंग पीरियड को जानकर हैरान हैं. बता दें कि टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस पर आधारित इस एसयूवी को मारुति ने 5 जुलाई को भारत में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हुई थी. कंपनी इस कार को अपनी प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप से बेच रही है.

यह भी पढ़ें: बातें तो बड़ी-बड़ी, लेकिन ‘लप्पू सी’ है इन 5 कारों की सेल्स, बस 10 यूनिट की बिक्री में सिमट जाता है महीना!

मारुति इन्विक्टो में क्या है खास?
मारुति इन्विक्टो कंपनी की प्रीमियम 7-सीटर कार है जिसे टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस (Toyota Innova Hycross) के मुकाबले में उतारा गया है. कंपनी इसे 8-सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध करती है. इन्विक्टो कई तरह के प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है. हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली यह कंपनी के लाइनअप में अबतक की सबसे महंगी कार है. कंपनी ने इस कार में पैसेंजर कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा है.

मारुति इन्विक्टो में 2-लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह हाइब्रिड सेटअप संयुक्त रूप से 186 बीएचपी की पॉवर और 206 एनएम तक टॉर्क जनरेट करता है. इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इनविक्टो 9.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी के मुताबिक, यह एमपीवी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

इनविक्टो मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसे ADAS के साथ पेश किया गया है.

ADAS और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
इनविक्टो मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इसके ADAS फीचर को टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट से लिया है. मारुति इनविक्टो के एडीएएस फीचर के तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-कोलिजन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन ट्रेस असिस्ट और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनविक्टो में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिल रहे हैं.

ओटोमन लाउन्ज सीट
कंपनी ने इनविक्टो एमपीवी के मिडिल रो में ओटोमन चेयर सीटें दी हैं जिसमें लाउन्ज सुविधा मिलती है. इस सीट में रिक्लाइन और लेगरेस्ट को एक्सटेंड करने के लिए वन टच बटन दिया गया है. इसके अलावा सभी सीटों में लेदर की कवरिंग मिलती है. इसके अलावा इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाला ड्राइवर सीट दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट में वेंटिलेशन फंक्शन भी उपलब्ध है. इनविक्टो में मेमोरी फंक्शन वाली सीटें भी दी गई हैं जो आपकी सीटिंग पोजीशन के अनुसार अपने आप एडजस्ट हो सकता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Maruti Suzuki

.