रोहतक की दुकान में चोरी: CCTV में कैद हुआ चोर, 40 सेकेंड में की वारदात, बाईक सवार 2 युवकों ने चुराया कैश व मोबाइल

137

रोहतक41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुकान में चोरी करते हुए CCTV में कैद आरोपी युवक

रोहतक के महम स्थित फोटो स्टेट की दुकान को दिनदहाड़े चोरों ने निशाना बनाया। मोटरसाइकिल सवार दो चोरों ने रुपयों से भरा पर्स व मोबाइल चोरी कर लिया। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके अनुसार चोर दुकान में घुसकर करीब 40 सेकेंड में चोरी करके फरार हो गए।

दुकान में चोरी करते हुए CCTV में कैद आरोपी युवक

दुकान में चोरी करते हुए CCTV में कैद आरोपी युवक

रोहतक के महम स्थित वार्ड नंबर 1 निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने राजकीय महाविद्यालय महम के नजदीक फोटो स्टेट की दुकान है। उसकी दुकान पर दोपहर को वह लगभग ढाई-तीन बजे दुकान के शीशे का गेट बंद करके नाई की दुकान में चला गया। कुछ समय बात वह नाई की दुकान से वापस आया।

रुपयों से भरा पर्स व मोबाइल चुराए
उसने बताया कि जब नाई की दुकान से वापस आया तो देखा कि उसकी दुकान में चोरी हो रखी थी। उसके काउंटर के दराज में रखा पर्स व मोबाइल फोन व अन्य कागजात चोरी कर लिए। उसके पर्स में करीब 7 हजार रुपए थे। वहीं गल्ले के रुपए भी चोरी कर लिए गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दुकान में चोरी करते हुए CCTV में कैद आरोपी युवक

दुकान में चोरी करते हुए CCTV में कैद आरोपी युवक

सीसीटीवी में दिखा युवक
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उनमें से एक दुकान में घुसा, जो करीब 40 सेकेंड में चोरी करके फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज अनुसार युवक 2 बजकर 59 मिनट पर दुकान में घुसता है और पर्स, मोबाइल लेकर करीब 40 सेकेंड बार फरार हो जाता है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…

.