रोहतक34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
हरियाणा में सभी पार्टियां अपने-अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच जा रही है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद के दौरान गांव में रात्रि ठहराव कर रहे है। उसी तर्ज पर अब जेजेपी के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी विधानसभा में जा कर गांव में रात्रि ठहराव कर रहे है। साथ ही हल्के के कई गावों का तूफानी दौरा कर रहे।

रोहतक के गांव मोखरा में रात्रि ठहराव के दौरान पहुंचे दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महम हल्के के गांव मोखरा में रात्रि ठहराव किया। उन्होंने वन नेशन और एक इलेक्शन का समर्थन किया। साथ ही चौटाला ने कहा अगर देश में एक साथ चुनाव होते है तो समय और चुनाव पर होने वाला खर्ज भी बेचेगा। हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने के सवाल पर कहा कि यह न मेरे हाथ में और ना ही आपके। यह चुनाव आयोग तय करेगा।
मोखरा से पुराना नाता
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव मोखरा ने देवीलाल के समय से ही हमारा भरपूर साथ दिया। चौधरी देवीलाल को यहां से भारी जीत मिली और जो भी हमने उम्मीदवार भेजा उसने भी जीत हासिल की। मोखरा से हमारा पुराना नाता है। यह रात्रि ठहराव संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम है। इस दौरान INLD पर भी सॉफ्ट पड़ते दिखाई दिए।

रोहतक के गांव मोखरा में रात्रि ठहराव के दौरान पहुंचे दुष्यंत चौटाला
पीपीपी से लोगों को मिल रही सुविधाएं
उन्होंने पीपीपी को लेकर कहा कि जो लोगों को सुविधाएं नहीं मिलती थी, उन्हें देने का काम किया है। जिसकी आय एक लाख 80 हजार से कम है, उसका पीला कार्ड तुंरत बन जाता है। जबकि जो लोग गलत सरकारी सुविधाएं ले रहे उन्हें भी पकड़ा जा सकता है। इसमें हमें प्रदेश की जनसंख्या के बारे में सही डाटा भी मिल जाता है।
पूर्व सीएम पर हमला
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा रोहतक को अपना गढ़ कहे जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ मातने हैं। लेकिन गढ़ किसी का नहीं होता। यह कोई राजा रजवाड़ाओं की रियासत नहीं हैं। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि इससे देश का फायदा होगा। एक साथ चुनाव होने से समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
.