नारनौल में पुलिस ने दबोचा चोरी का आरोपी: गोशाला में काम करने वाली महिला के घर घुसा था; चांदी के जेवर बरामद

127

नारनौल34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नारनौल पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ के अटेली में मकान में घुसकर चोरी करने के मामले में थाना अटेली की पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अंकित निवासी बिहाली के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे पूछताछ में सिल्वर चेन, सिल्वर कॉइन, सिल्वर बैंगल्स, सिल्वर रिंग, सिल्वर चुटकी, सिल्वर वेस्ट लॉकेट, सोने का मंगल सूत्र और सिल्वर का अन्य सामान बरामद किया है। वह नशे का आदी है।

शिकायतकर्ता रेवा देवी वासी हाल आबाद बिहाली ने थाना अटेली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह सुबह गोशाला मे काम करने के लिए जाती है और शाम को वापस आती। 28 अगस्त को जब वह अपने घर आई तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अन्दर जा कर देखा तो कमरे का ताला भी टूटा हुआ था और कमरे के अन्दर रखे छोटे बक्से से ज्वेलरी व नकदी चोरी हो गए थे।

इस बारे में पुलिस पीआरओ ने बताया कि एसपी नितिश अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार में मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मकान में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उससे सामान बरामद कर लिया।

खबरें और भी हैं…

.