जींद में विहिप-बजरंग दल नेता डिटेन: महावीर बिरौली और सुशील सिंगला को 4 घंटे थाने में रखा; ब्रजमंडल शोभायात्रा में जाने का था शक

64
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Jind
  • Jind Police Detain Bajrang Dal District Coordinator Mahavir Birauli And Vishwa Hindu Parishad District President Sushil Singla

जींद39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के जींद में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक महावीर बिरौली और विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रधान सुशील सिंगला को हिरासत में लिया। करीब 4 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया। हिंदू संगठनों ने अब सोमवार को रानी तालाब पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

सरकार द्वारा परमिशन नहीं देने के बावजूद नूंह में यात्रा निकलने का आह्वान करने के चलते हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड पर थी। दोनों नेताओं के नूंह में निकाली जाने वाली ब्रजमंडल शोभायात्रा में जाने का शक था।

CIA थाने के बाहर जुटने लगे कार्यकर्ता
रविवार दोपहर को बजरंग दल के जिला संयोजक महावीर बिरौली और विश्व हिंदू परिषद के सुशील सिंगल को पुलिस ने डिटेन कर लिया। पहले उन्हें सिविल लाइन थाना पुलिस उसके बाद सदर थाना और CIA पुलिस थाना में रखा गया। हिंदू संगठनों के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद सभी संगठन कार्यकर्ता CIA थाना के बाहर जुटने लगे थे।

रानी तालाब से निकाली जाएगी यात्रा
करीब 4 घंटे तक उन्हें हिरासत में रखने के बाद शाम को 6 बजे के करीब छोड़ दिया गया। महावीर बिरौली ने कहा कि नूंह में यात्रा की उन्हें परमिशन नहीं मिल पाई है, लेकिन अब हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी। सोमवार को जींद के रानी तालाब पर सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और यहां से यात्रा निकाली जाएगी। महावीर बिरौली ने कहा कि फिलहाल उनका नूंह का कोई कार्यक्रम नहीं है।

खबरें और भी हैं…

.