लाखों देकर क्यों चला रहे घिसी-पिटी SUV, ले आएं अपनी परफेक्ट फ्यूचर कार!

87

हाइलाइट्स

10.86 लाख में मिल रही है हाइब्रिड कार.
इसके सामने माइलेज में मारुति भी फेल.
सीएनजी वेरिएंट में भी है उपलब्ध.

नई दिल्ली. लोग अक्सर वही कार खरीदते हैं तो मार्केट में सबसे ज्यादा बिकती हैं और इसी से बाजार में किसी मॉडल का ट्रेंड सेट होता है. कई बार अच्छी गाड़ियां भी मार्केटिंग के आभाव में अपना कमाल नहीं दिखा पाती. इसलिए कंपनी के लिए सबसे जरूरी होता है अपनी कार की जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुंचाना. जब भी एसयूवी होती है तो हर दूसरा सख्स क्रेटा, नेक्सॉन या ब्रेजा का नाम लेता है. ये वही गाड़ियां हों जो मार्केट में सबसे ज्यादा बिक रही हैं. बेशक ये गाड़ियां अपनी परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिहाज से बेहतर हैं, लेकिन मार्केट में कुछ बेहतर परफॉर्मेंस ऐसी गाड़ियां भी हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

आज हम आपको एक ऐसी कंपनी की एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो न तो मारुति की है और न ही हुंडई की. ये कार सबसे सेफ कार बनाने वाली भारतीय निर्माता टाटा मोटर्स की भी नहीं है. ये कार एक ऐसी कंपनी की है जो दुनिया में सबसे ज्यादा कारें बेचती है, लेकिन भारत में इसके कुछ मॉडलों को लोग जानते ही नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं टोयोटा की अर्बन क्रूजर हायराइडर की जिसे कंपनी ने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के टक्कर में उतारा था. अर्बन क्रूजर हायराइडर देश में बिकने वाली कुछ सबसे बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज वाली कारों में से एक है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

यह भी पढ़ें: 11.5 लाख की इस Car में ना माइलेज की टेंशन ना सेफ्टी का डर, परफॉर्मेंस भी दबा के, देखते ही भूल जाएंगे Honda City

बना देती है 15 साल टेंशन फ्री
टोयोटा दुनिया भर में अपनी भरोसेमंद प्रोडक्ट और जबर्दस्त बिल्ड क्वालिटी के लिए बेहद लोकप्रिय है. अमेरिका, चीन और जापान टोयोटा की कारों का सबसे बड़ा बाजार है. हालांकि, भारत में भी कंपनी ने पिछले कुछ सालों कई नए मॉडलों को लॉन्च किया है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के बारे में कहा जाता है कि कार को खरीदने वाले 15 साल टेंशन फ्री गाड़ी चला सकते हैं. तो क्या खास है इस एसयूवी में आइये जानते हैं.

cars with different names but same engine, grand vitara, hyryder, brezza, urban cruiser, invicto, innova hycross, taigun, kushaq, Which two cars have same engine, Do different cars have the same engine, Which Maruti cars have same engine, Which Indian cars have same engine, same engine different cars in india, cars that share the same engine, what cars have the same engine as a supra, naturally aspirated diesel engine cars in india, non toyota cars with toyota engines, cars names in india, naturally aspirated engine cars in india, renault engines in other cars, cars that share the same engine, naturally aspirated diesel engine cars in india, naturally aspirated engine cars in india, renault engines in other cars, what cars have the same engine as a supra, normal cars with performance engines, cars with toyota engines in india, non toyota cars with toyota engines
हायराइडर में तीन पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं, जिनमें माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और सीएनजी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे कुबेर ग्रुप के मालिक, रोल्स रॉयस की टैंक जैसी सुरक्षित कार ने बचाई जान

हाइब्रिड इंजन से है लैस
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है जिसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन शमिल है. इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसके माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है जिसकी माइलेज 26.6km/kg है, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 27.97 kmpl है.

फीचर्स हैं धांसू
फीचर्स की बात करें तो हायराइडर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कितनी है कीमत?
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की कीमत 10.86 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इस मिड-साइज एसयूवी को चार वेरिएंट, E, S, G और V में बेच रही है. इसमें तीन पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं, जिनमें माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और सीएनजी शामिल हैं. यह एक 5-सीटर एसयूवी है जिसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.

Tags: Auto News, SUV, Toyota, Toyota Motors

.