नारनौल के अटेली में मकान-गोदाम में चोरी: शटर और ताला तोड़कर 2 इनवर्टर और 4 बैटरी चुराईं, खैरानी मोड़ के पास कनीना रोड पर वारदात

134

नारनौल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ में अटेली थाना के तहत आने वाले गांव राता कलां में एक गोदाम और एक घर में चोरी हुई है। चोर इनवर्टर बैटरी चुरा कर ले गए हैं। दोनों पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

गोदाम का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे।

गोदाम का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे।

रात करीब एक बजे निगरानी करने गया था
पुलिस को दी शिकायत में गांव राता कलां के रहने वाले नवीन कुमार ने बताया कि उसने गांव के बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान की हुई है, जिसका गोदाम उसने खैरानी मोड़ के पास कनीना रोड पर बनाया हुआ है। इस गोदाम में वह रोजाना रात को एक बार निगरानी करने जाता है। शनिवार रात को भी लगभग एक बजे वह निगरानी करने के लिए गया तो देखा कि गोदाम का शटर टूटा हुआ था। वह गोदाम के अंदर गया तो एक इनवर्टर और 3 बैटरी गायब मिलीं।

कमरे के अंदर घुसकर सामान तहस नहस किया गया।

कमरे के अंदर घुसकर सामान तहस नहस किया गया।

गोदाम के सामने खेत में बने कमरे का दरवाजा खुला मिला
नवीन के अनुसार, उसने बाहर आकर इलाके में किसी की मौजूदगी देखनी चाही तो देखा तो ट्यूबवेल के पास बने मकान का दरवाजा भी खुला था। नवीन ने ट्यूबवेल मालिक रमेश देवी के पुत्र अशोक को सूचना दी। अशोक ने जब घर की तलाशी ली तो उसके वहां से भी एक इनवर्टर और बैटरी गायब मिली। चोरों ने ट्यूबवेल के मकान का ताला तोड़ा हुआ था। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

.