हाइलाइट्स
अर्टिगा 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट की बेस्टरसेलर है.
अब इसे टोयोटा अपने बैज के साथ ला रही है.
टोयोटा रूमियन को फेस्टिव सीजन में लाया जाएगा.
नई दिल्ली. टोयोटा और मारुति सुजुकी अलायंस के तहत दोनों की कंपनियां लगातार नए मॉडल्स ला रही हैं. अब दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर के तहत टोयोटा नई कार लाने वाली है. यह एक एमपीवी है जो मारुति की बेहद पॉपुलर एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड है. टोयोटा ने अब इसे अपनी ब्रांडिंग के साथ मार्केट में पेश कर दिया है. मारुति की अर्टिगा लंबे समय से भारतीय बाजार की नंबर 1 एमपीवी बनी हुई है. अर्टिगा की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए टोयोटा इसे नए नाम से मार्केट में लॉन्च कर रही है.
अर्टिगा को टोयोटा रूमियन (Toyota Rumion) नाम से बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने इसे मार्केट में पेश कर दिया है, लेकिन कीमत की घोषणा अभी नहीं की है. डेब्यू के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत की घोषणा कर देगी.
कब होगी लॉन्च ?
लॉन्च को लेकर अभी कोई तय तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन, चूंकि फेस्टिव सीजन अब दूर नहीं तो माना जा रहा है कि कंपनी त्योहारी सीजन के आस-पास इसे भारत में लॉन्च कर देगी. अर्टिगा अपने सेगमेंट की बेस्टसेलिंग कार है, इसीलिए टोयोटा को रूमियन के सफल होने की पूरी उम्मीद है. टोयोटा रूमियन अर्टिगा का नया अवतार जरूर है पर इसमें इनोवा क्रिस्टा वाले फ्रंट ग्रिल्स और बंपर का इस्तेमाल किया गया है. अलॉय व्हील्स के डिजाइन को भी चेंज किया गया है.
कॉस्मेटिक चेंज
कार को फ्रेश लुक देने के लिए इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे. कार में नए फ्रंट ग्रिल्स और बंपर देखने को मिलेंगे जो अर्टिगा से अलग हैं. वहीं, इंटीयरियर में भी कंपनी कॉस्मेटिक बदलाव करेगी. पहले की तरह यह कार 3 रो 7 सीटर लेआउट के साथ आएगी. इस कार में अर्टिगा के फीचर्स के साथ Toyota i-Connect फीचर भी मिलेगा.
.
Tags: Car Bike News, Maruti Suzuki, Toyota Motors
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 19:02 IST
.