हाइलाइट्स
जुलाई में मारुति की एसयूवी का रहा दबदबा.
नेक्साॅन की सेल्स हुई डाउन.
टाॅप-10 से बाहर हुई टाटा पंच.
Best Selling SUV In July 2023: बाजार में एसयूवी कारों के बीच उठा पटक जुलाई में भी जारी रही. कई महीनों से बिक्री में टॉप पर रहने वाली कई कारें पिछड़ गई, तो वहीं पीछे रहने वाली कई कारों ने अच्छा प्रदर्शन दिया. पिछले महीने बेस्ट सेलिंग कारों की टॉप-10 की लिस्ट से भी कुछ कारें बाहर हो गई. कारों की बिक्री कि बात करें तो टाटा मोटर्स को बड़ा झटका लगा है. कई महीने से टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाने वाली टाटा की कारें बीते जुलाई महीने में पिछड़ गईं. टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से बाहर हो गई, जबकि नेक्सॉन को इस बार मारुति ब्रेजा ने पछाड़ दिया.
जुलाई 2023 के आंकड़ों को देखें तो, मारुति स्विफ्ट और बलेनो के बाद ब्रेजा (Maruti Brezza) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार रही. वहीं नेक्सॉन जून 2023 के पांचवें पायदान से खिसकर नौवें स्थान पर आ गई. बता दें कि जुलाई 2023 में मारुति ब्रेजा की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी का उछाल आया और कंपनी इसकी 16,543 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही. वहीं टाटा नेक्सॉन की बिक्री जुलाई में 10 फीसदी कम होकर 12,349 यूनिट्स रह गई. जून में नेक्सॉन की 13,827 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
जल्द लॉन्च होगी नेक्सॉन फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपनी बेस्ट सेलिंग नेक्सॉन एसयूवी को फेसलिफ्ट वर्जन में लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार के बाहरी डिजाइन में बदलाव करने के साथ इंटीरियर को भी अपडेट कर सकती है. इसके अलावा नए मॉडल में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे.
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है. (Image: Maruti Suzuki)
फीचर्स और सेफ्टी में शानदार है नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन को लोग पॉवरफुल इंजन और दमदार सेफ्टी के लिए खूब पसंद करते हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन ने ही सुरक्षित कारों का चलन शुरू किया था. इस वजह से यह अपने सेगमेंट की एकमात्र 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है. अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें नेक्सॉन में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नए वर्जन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बैकलिट लोगो, 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल ड्राइव मोड, टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल पैनल, वायरलेस चार्जिंग, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सिंगल-पेन सनरूफ और जैसे नए फीचर्स के मिलने की पूरी उम्मीद है.
टाटा नेक्सॉन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 120PS पॉवर और 170Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जबकि दूसरा 115PS पॉवर और 260Nm टॉर्क देने वाला 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन है. दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है. टाटा नेक्सॉन की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
.
Tags: Auto News, Auto sales, Maruti Suzuki, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 11:11 IST
.