स्क्रीनिंग टेस्ट पर हाई कोर्ट का स्टे, रात में डबल बेंच में चुनौती, आज की परीक्षा रद्द

297

पानीपत34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ सरकार की अपील, आज सुबह 8 बजे सुनवाई

हरियाणा में ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शनिवार व रविवार को होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट पर शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने रोक लगा दी। यह सूचना याची पक्ष के वकील रजत मोर ने दी है। इसके बाद राज्य सरकार ने हाई कोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ रात में ही डबल बेंच में अपील की।

इस पर हाई कोर्ट ने शनिवार सुबह 8:00 बजे सुनवाई तय कर दी। इस पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने रात करीब 11:30 बजे शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होने वाली परीक्षा रद्द कर दी।

उल्लेखनीय है कि ग्रुप-सी के 32 हजार से ज्यादा पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होना है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पास कर चुके अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन्हें ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-56 और ग्रुप-57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा शनिवार व रविवार को रखी गई थी। इसके लिए 5 जिलों पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में सेंटर बनाए गए हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले 70 हजार अभ्यर्थी हाई कोर्ट के स्टे के बाद दिनभर असमंजस में रहे। कुछ अभ्यर्थी तो परीक्षा के लिए शुक्रवार शाम को ही अपने परीक्षा केंद्रों वाले जिलों में पहुंच गए। अब रात में शनिवार सुबह की परीक्षा रद्द होने से उन्हें बड़ा झटका लगा है।

हिंसा प्रभावित जिलों के अभ्यर्थियों को पहुंचाने का जिम्मा डीसी को दिया था

सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित चार जिलों नूंह, फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम के 4915 अभ्यर्थी ग्रुप-56 और ग्रुप-57 का स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने हैं। इन जिलों के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का इंतजाम डीसी से करने का अनुरोध किया गया था।

सरी ओर, एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने से ग्रुप-57 के अभ्यर्थी परेशान रहे। हालांकि, एचएसएससी ने शाम तक तकनीकी दिक्कतें दूर होने की बात कही।

याचिकाएं- सामाजिक-आर्थि​क आधार के 5 अंक बिना जांचे दिए

एडवोकेट रजत मोर ने बताया कि हाई कोर्ट में दायर याचिकाओं में बताया गया कि सामाजिक-आर्थिक आधार पर अंकों के लिए मानदंड को वेरिफाई नहीं किया गया। कई उम्मीदवारों ने फर्जी प्रमाणपत्र अपलोड कर 5 अंकों का लाभ ले लिया। वेबसाइट से ग्रुप-57 के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

सरकार की अपील- फैसले के खिलाफ तैयारियों का हवाला दिया

वहीं, हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में चुनौती दी है। अपील में कहा है कि परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी किए जा चुके हैं। इसके लिए दूर-दराज के इलाकों से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंच चुके हैं। ज्यादातर परीक्षार्थी केंद्रों के लिए निकल चुके हैं। ऐसे में परीक्षा को रद्द करना सही नहीं है।

परेशान अभ्यर्थी एचएसएससी के दफ्तर तक पहुंच गए

पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर पर शुक्रवार को सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंच गए, क्योंकि इन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट से एक दिन पहले भी एडमिट कार्ड और रोल नंबर उपलब्ध नहीं हो पाए। ऐसे अलग-अलग जिलों के करीब 1100 अभ्यर्थी हैं, जिनके परीक्षा देने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

.