हर व्यक्ति पौधारोपण के साथ ही उनकी रक्षा भी करे: मोनिका

148

बौंदकलां24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर न्यूज| बौंदकलां

गुरुवार को श्री जी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम बौंदकलां में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गुरुवार को ओपन शेल्टर होम में कोआर्डिनेटर के पद पर कार्यरत मोनिका जांगड़ा ने पेड़ों के महत्व के बारे में सभी बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि इस धरती पर पेड़ व वनस्पति के कारण ही जीवन संभव हो पाया है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण करना चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए। यदि पेड़ पौधे से में ऑक्सीजन के साथ- साथ कई प्रकार की औषधियां मिलती है। इस अवसर पर बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने व उनकी रक्षा के प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान ओपन शेल्टर होम में कार्यरत मोनिका जांगड़ा ,प्रीति, संदीप, सतेन्द्र पंवार एडवोकेट व बच्चे मौजूद रहे।

.