हाइलाइट्स
किआ कारेंस की सेल लगातार बढ़ रही है.
जून में ये एमपीवी सेगमेंट में तीसरे पायदान पर रही.
अर्टिगा की सेल में 19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में कारों को हमेशा परिवार की जरूरत को ध्यान में रखकर खरीदा जाता है. खासकर 7 सीटर कारों यानि एमपीवी सेगमेंट को देखा जाए तो लोग इन गाड़ियों में स्पेस, कंफर्ट और माइलेज को प्राथमिकता देते हैं. इसी के चलते देश की पॉपुलर फैमिली कार के तौर पर मारुति सुजुकी की अर्टिगा लंबे समय से एमपीवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार है. वहीं कुछ प्रीमियम कार को पसंद करने वाले लोग इनोवा को खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन अब इन दोनों की कारों को टक्कर देने के लिए एक कार बाजार में मौजूद है और लगातार उसकी सेल भी तेजी से बढ़ रही है. इस 7 सीटर कार के फीचर्स, स्पेस और माइलेज के चलते ये लोगों की पसंद बनती जा रही है. वहीं इसका डिजाइन भी काफी हटकर है जो इसे एमपीवी होते हुए भी काफी अट्रैक्टिव बनाता है. 2022 में लॉन्च हुई इस कार की बिक्री ने इतनी तेजी पकड़ी की जून 2023 में ये तीसरे पायदान पर आ गई. हालात ये रहे कि अर्टिगा की सेल हुई यूनिट्स और इस कार की बिक्री में ज्यादा फर्क भी नहीं देखा गया. इसके साथ ही अब कार एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में ये कार अर्टिगा और इनोवा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं किआ कारेंस (Kia Carens) की. डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शंस में कंपनी इस कार को ऑफर कर रही है. 1.4 लीटर इंजन के साथ ही कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी आप इसमें चुन सकते हैं. खास बात ये है कि कारेंस के डीजल और पेट्रोल मिल कार कंपनी कुल 21 वेरिएंट्स मार्केट में ऑफर करती है. वहीं इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये 10.45 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 18.94 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर आप खरीद सकते हैं.
गिर गई अर्टिगा की सेल
मारुति सुजुकी अर्टिगा की सेल में जून 2023 में 19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इस महीने में अर्टिगा की 8422 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं एक साल पहले यानि जून 2022 के आंकड़ाें को देखा जाए तो कार की 10423 यूनिट्स की सेल हुई थी.
वहीं इस साल इनोवा ने दूसरे पायदान पर जगह बनाई है. हालांकि अब इनोवा हाईक्रॉस के आने के बाद सेल के आंकड़े कुछ बदल जरूर सकते हैं लेकिन इसकी ज्यादा कीमत के चलते ये प्रीमियम बायर्स के लिए ही बन कर रह जाएगी. ऐसे में बजट एमपीवी लेने वालों के लिए अर्टिगा और कारेंस ही ऑप्शन बचते हैं.
कारेंस की बढ़ रही बिक्री
वहीं कैरेंस ने एक ही साल में 2 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर ली है. कार की जून 2023 में 8047 यूनिट्स की सेल दर्ज की गई. फरवरी 2022 में लॉन्च हुई कारेंस ने अपने पहले ही साल जून में 7895 यूनिट्स की सेल दर्ज की थी. एमपीवी सेल के मामले में कारेंस ने तीसरे पायदान पर जगह बनाई है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Kia motors, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 15:25 IST
.