हाइलाइट्स
किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टॉस रही.
दूसरे पायदान पर सोनेट ने बाजी मारी.
कंपनी अब अपनी नई कारों को भी बाजार में उतारने जा रही है.
नई दिल्ली. कॉस्ट एफिशिएंट होने के साथ ही इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट काफी सेंसिटिव भी है. यहां पर किसी भी ब्रांड को यदि अपने पैर जमाने हैं तो उन्हें भारतीय कस्टमर की नब्ज को पहले समझना होगा. इसी नब्ज को समझने में KIA ने परफेक्शन हासिल कर लिया. इसी की बदौलत कंपनी ने केवल 46 महीने में ही 10 लाख कार यूनिट्स की सेल का आंकड़ा छू लिया है. किआ के अनंतपुर प्लांट से 10 लाख वीं यूनिट बाहर निकली है. कंपनी की बेहतरीन कारों और लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के साथ ही शानदार सर्विस के बल पर ऐसा होना संभव हो सका है.
अब इस पूरी बात में खास ये रहा कि 10 लाख यूनिट्स में से आधी से ज्यादा बिकने वाली कंपनी की एक ही कार है. ये है सेल्टॉस. सेल्टॉस की कंपनी ने 5,32,450 यूनिट्स की सेल की है. अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुक्रवार से ही शुरू की गई है.
किस कार की कितनी यूनिट्स
सेल्टॉस के अलावा किआ ने सोनेट की 3,32,450 यूनिट, कैरेंस की 1,20,516 यूनिट और कार्निवल की 14,584 यूनिट्स की सेल कर दी है. इसी के साथ कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लाइनअप को भी स्ट्रॉन्ग कर रही है और आने वाले समय में कई नए मॉडल्स के साथ किआ इलेक्ट्रिक कारों के बाजार पर भी अपनी हिस्सेदारी जमाने की तैयारी में है.
नई फेसलिफ्ट भी शानदार
सेल्टॉस को कंपनी पहली बार अपडेट दे रही है. 2019 में इस कार के लॉन्च होने के बाद से ही इसका कोई भी फेसलिफ्ट नहीं आया था. नए मॉडल में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के साथ ही कई और बदलाव भी कर दिए हैं. कार में इंजन के बदलाव भी किए गए हैं.
पेट्रोल और डीजल इंजन
किआ सेल्टॉस में कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन देने जा रही है. नए फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर का ही टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा. डीजल इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स यूनिट के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं पेट्रोल इंजन यूनिट के साथ कंपनी आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑफर कर रही है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Kia motors
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 14:37 IST
.