हाइलाइट्स
FADA ने जारी किए सेल्स के आंकड़े.
56 प्रतिशत तक गिरी ईवी की सेल.
टू व्हीलर की सेल में भी गिरावट.
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. निजी वाहनों के साथ ही कमर्शियल व्हीकल की सेल में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन एक चौंकाने वाली बात ये है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल और खासकर इलेक्ट्रिक कारों की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. FADA की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों सहित कई क्षेत्र में बढ़ोतरी हो हुई है. वहीं घरेलू ऑटोमोबाइल खुदरा ब्रिकी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.
इस तेजी के पीछे नई टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स के साथ बाजार में आने वाले वाहन बताए जा रहे हैं. कंपनियां हर दिन अपने व्हीकल्स में बदलाव कर उन्हें यूजर फ्रेंडली बनाने के साथ ही कम खर्च में चलने वाला बना रही हैं. ऐसे में लोगों का ध्यान नई गाड़ियों की तरफ खिंच रहा है. आइये जानते हैं कैसा रहा है पिछले कुछ समय का सेल ग्राफ….
ये भी पढ़ेंः चलते-चलते रंग बदल लेती है ये कार, एकदम सफेद से हो सकती है ग्रे और ब्लैक
थ्री व्हीलर ने बनाया रिकॉर्ड
तीन पहिया वाहनों की ब्रिकी पिछले साल जून में 49,299 यूनिट्स से 75 प्रतिशत बढ़कर 86,511 यूनिट्स हो गई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की सेल्स रिपोर्ट अनुसार, ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री साल-दर-साल 45 प्रतिशत बढ़कर 98,660 यूनिट्स हो गई, जबकि कमर्शियल वाहनों की ब्रिकी जून 2022 में 72,894 यूनिट्स की मामूली बढ़ोतरी के साथ 73,212 यूनिट्स हो गई.
जून में दिखी बढ़त
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि जहां साल-दर-साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं ऑटो रिटेल सेक्टर में महीने-दर-साल 8 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो ब्रिकि में अल्पकालिक गिरावट का संकेत है. लेकिन जून के महीने में काफी बढ़िया बढ़ोतरी देखी गई है.
वहीं दोपहिया वाहनों की ब्रिकी में महीने दर महीने 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है. आपको बता दें, भारतीय बाजार में ईवी की ड़िमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. लेकिन एक आकड़े के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन की ब्रिकी में महीने -दर -महीने 56 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जिसका मुख्य कारण सरकार द्वारा FAME सब्सिडी को कम करना है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 20:16 IST
.