हिसार35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिसार नगर निगम में आज दूसरे दिन भी कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
हिसार में नगर निगम हाउस का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी मीटिंग चलेगी। मीटिंग में दूसरे दिन 416 एजेंडों में शेष एजेंडों पर चर्चा होगी। नगर निगम हाउस की 3 दिवसीय बैठक में पहले दिन ही ओल्ड एज पेंशन, आधार कार्ड, शहर में सीएचसी और पीएचसी के खोलने, बस स्टैंड के पीछे नए एलिवेटड रोड का मुद्दा उठा। जिस पर अधिकारियों ने अपनी सफाई दी। इसी प्रकार से पार्षद का फोन न उठाने पर पीडब्लूडी के जेई के खिलाफ प्रस्ताव पास करके सरकार के पास भेजने की सहमति बनी थी।
इस साल तीन चुनाव
हाउस की मीटिंग में पहले दिन पार्षदों की उपस्थिति कम रही। मनोनीत पार्षद राजपाल मांडू, अमित ग्रोवर भी नहीं आए। पार्षदों ने आयुष्मान कार्ड, ओल्ड एज पेंशन बनाने की बात कही। पार्षदों ने अधिकारियों को कहा कि इस साल के अंदर तीन चुनाव है। हिसार नगर निगम, लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव। इसलिए इन कामों को जल्दी निपटाना चाहिए।
तीन दिन की मीटिंग में 416 एजेंडों पर होगी चर्चा
बैठक में तीन दिन करीब 416 एजेंडे रखे जाएंगे। इनमें से काफी एजेंडे ऐसे हैं जिन पर काम नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा एजेंडे जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं। इसमें विभाग के 54 एजेंडे शामिल रहे।
इसके अलावा बिजली निगम के 40, बीएंडआर के 31, HSVP के 9, DC-ADC ऑफिस के 3, वन विभाग के 2, मार्केट कमेटी के 2, ट्रैफिक पुलिस के 5, पुलिस के 7 व DTP के 10 एजेंडे शामिल हैं।
.