Maruti Invicto: मारुति की किसी और कार में नहीं मिलेंगे ये 5 फीचर्स

225

हाइलाइट्स

Maruti Invicto भारत में हुई लाॅन्च,
कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू.
मिल रहे हैं 5 यूनिक फीचर्स.

Top 5 Features Of Maruti Invicto: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. भारत में यह कंपनी की सबसे महंगी कार है जिसे टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस (Toyota Innova Hycross) के मुकाबले में उतारा गया है. मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस का ही रिबैज्ड वर्जन है जिसे डिजाइन में बदलाव के साथ कंपनी ने पेश किया है. इनविक्टो कंपनी के लाइनअप की सबसे प्रीमियम कार है इसलिए इसमें कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स दे रही है जो मारुति की किसी और कार में नहीं मिलेगी.

बता दें कि मारुति इनविक्टो को कंपनी ने सबसे एडवांस फीचर्स से लैस किया है. कंपनी ने इस कार में पैसेंजर कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा है. मारुति इनविक्टो को कंपनी की 600 नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप से बेचा जाएगा. आइये जानते हैं इस कार में मिलने वाले ऐसे 5 फीचर्स के बारे में जो मारुति की किसी और कार में नहीं मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन कार से क्यों निकलता है पानी, क्या होगा अगर आप इसे पी लेंगे? जानिए क्या हैं फ्यूल सेल कार के फायदे

ADAS और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
इनविक्टो पहली मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ पेश की गई है। कंपनी ने इसके ADAS फीचर को टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट से सोर्स किया है. मारुति इनविक्टो के एडीएएस फीचर के तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-कोलिजन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन ट्रेस असिस्ट और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनविक्टो में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिल रहे हैं.

पावर्ड टेलगेट
टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस की तरह मारुति इनविक्टो में भी पावर्ड टेलगेट (Powered Tailgate) दिया गया है. बस एक बटन दबाते ही इसका टेलगेट अपने आप खुल जाता है और आपको झुककर टेलगेट खोलने की जरूरत नहीं पड़ती.

ओटोमन लाउन्ज सीट
कंपनी ने इनविक्टो एमपीवी के मिडिल रो में ओटोमन चेयर सीटें दी हैं जिसमें लाउन्ज सुविधा मिलती है. इस सीट में रिक्लाइन और लेगरेस्ट को एक्सटेंड करने के लिए वन टच बटन दिया गया है. इसके अलावा सभी सीटों में लेदर की कवरिंग मिलती है.

यह भी पढ़ें: कर रहे हैं प्लानिंग तो फटाफट खरीद लें नई गाड़ी, ये कंपनी बढ़ाने वाली है कीमत, इस दिन से बढ़ेगा जेब पर बोझ

ड्राइवर मेमोरी और वेंटिलेटेड सीट
मारुति इनविक्टो में मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाला ड्राइवर सीट दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट में वैंटिलेशन फंक्शन भी दिया गया है. इनविक्टो में दो सीट सेटिंग्स को सेव किया जा सकता है. सेटिंग्स बदलने के लिए, बस मेमोरी बटन 1 या 2 दबाकर नई ड्राइविंग पोजीशन सेट कर सकते हैं. यह फीचर फिलहाल लग्जरी कारों में मिलता है.

मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल
यह फीचर पहली बार मारुति की किसी कार में दिया जा रहा है. इसमें मल्टी जोन क्लाइमेट फ्रंट और रियर पैसेंजर दोनों के लिए दिया गया है. आगे और पीछे पैठने वाले ड्राइवर अपने हिसाब से ऐसी के टेम्प्रेचर की सेटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा कार में प्रीमियम 9-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है.

Tags: Auto News, Cars, Maruti Suzuki

.