हाइलाइट्स
जून में मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स के नाम रहा कार बाजार.
तीनों कंपनियों की संयुक्त बिक्री 2.39 लाख यूनिट से ज्यादा.
5 कंपनियां कर रहीं भारी मशक्कत.
Car Sales June 2023: कोरोना महामारी के बाद लगभग सभी कार कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है. कई कंपनियों की बिक्री कोरोना के पहले वाले स्तर से भी बेहतर हो गई है. वहीं अब भी कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें कार बेचने में मशक्कत करनी पड़ रही है. जून 2023 के आंकड़ों को देखें तो, मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने सबसे अधिक कारों की बिक्री की है. वहीं महिंद्रा, टोयोटा, किआ मोटर्स और एमजी ने भी अच्छा प्रदर्शन अच्छा रहा है, जबकि 5 कंपनियां ऐसी रहीं जो पिछले महीने 5,000 कारें भी नहीं बेच पाईं.
इन पांच कंपनियों में होंडा, रेनो, स्कोडा, फाॅक्सवैगन और निसान शामिल हैं. ये वो कंपनियां हैं जो भारत में काफी लंबे समय से अपने वाहनों की बिक्री कर रही हैं लेकिन सेल्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. जून 2023 में निसान को छोड़कर इन सभी कंपनियों की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले महीने की बात करें तो, होंडा ने 4,660, रेनो ने 4,625, स्कोडा ने 3,547, फाॅक्सवैगन ने 3,286 और निसान ने 2,618 कारों की बिक्री की है. वहीं सिर्फ तीन कंपनियों, मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने कुल मिलाकर 2.40 लाख कारें बेची हैं.
क्यों कम हुई बिक्री?
बता दें कि होंडा, रेनो और निसान उन कंपनियों में शामिल हैं जों भारत में केवल एक या दो मॉडलों की बिक्री कर रही हैं. कहा जा रहा है कि मॉडल्स में ज्यादा विकल्प न होने के चलते ये कंपनियां कम बिक्री से जूझ रही हैं. ऐसे में ग्राहक मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के तरफ जा रहे हैं जिनके पास तुलनात्मक रूप से ज्यादा मॉडल हैं. ऐसे में ग्राहकों को कार को बेहतर तरीके से समझने और उन्हें चुनने का विकल्प मिलता है.
कार बिक्री में हुई वृद्धि
जून 2022 से तुलना करें तो बीते महीने टॉप-5 कंपनियों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है. मारुति ने साल-दर-साल बिक्री में 15.45% की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 1,43,708 कारों को बेचा. इस दौरान हुंडई ने 2.04% की वृद्धि के साथ 50,001 यूनिट्स और टाटा मोटर्स ने 5.85% की वृद्धि के साथ 45,878 कारों की बिक्री की. वहीं महिंद्रा ने बिक्री में 22.23% की बढ़ोतरी के साथ 32,886 कारों की बिक्री दर्ज कराई. नई कारों के आने के चलते टोयोटा की बिक्री भी 18.75% बड़कर 19,608 यूनिट्स रही.
.
Tags: Auto News, Auto sales, Cars, Honda, Hyundai, Maruti Suzuki, Nissan, Renault, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 15:30 IST
.