चंद्रशेखर रावण पर गोली चलाने वाले 4 गिरफ्तार, यूपी में हुआ था भीम आर्मी चीफ पर हमला

259

अंबाला/सहारनपुर. भीम आर्मी नेता चंद्र शेखर रावण पर हमला करने वाले 4 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी हरियाणा की अंबाला कोर्ट में सरेंडर की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने हमलावरों को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए हमलावरों में तीन देवबंद के ग्राम रणखंडी के निवासी बताए जा रहे हैं, वहीं एक हरियाणा का रहने बताया जा रहा है. इनमे एक लविश हैं, जिसने उत्तराखंड में एक जेलर पर भी हमला किया था, वो 15 दिन पहले ही जेल से छूटा बताया गया है. जानकारी के मुताबिक एसएसपी जल्द मामले का खुलासा कर सकते हैं.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार शाम भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में गोली चंद्रशेखर की कमर को छूकर निकल गई थी. चंद्रशेखर आजाद पर हुए इस हमले को लेकर योगी सरकार भी सख्त नजर आई थी. इस मामले के जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे.

मामले की जांच कर रही पुलिस एक्शन में आई थी. जिसके बाद पुलिस ने हमले में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की कार को बरामद कर लिया था. रावण पर हमला करने वाले आरोपियों में तीन यूपी जबकि हरियाणा के हैं. पुलिस को इनके पास से कोई हथियार नहीं मिले गए हैं. रावण पर जानलेवा हमले के आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Tags: Bhim Army, Chandrashekhar Azad Ravan, UP news