अचानक पहाड़ी चढ़ाई पर बंद हो गई कार? चिंता नहीं आसान स्टेप्स को रखें याद

198

हाइलाइट्स

कार यदि चढ़ाई पर बंद हो गई है तो हैंडब्रेक खींचे.
कार को ऐसे रास्तों पर निचले गियर में चलाएं.
इस दौरान घबराएं नहीं और कार को हैंडब्रेक की मदद से चलाना शुरू करें.

नई दिल्ली. कार चलाना तो आप असानी से किसी भी ड्राइविंग स्कूल या इंस्ट्रक्टर की मदद से सीख सकते हैं. इसके बाद आप सानी से कार को चला भी सकते हैं. लेकिन ड्राइविंग की कई पेचीदगियां ऐसी भी होती हैं जो आपको ड्राइविंग स्कूल में नहीं सिखाई जाती हैं. हम आज आपको ड्राइविंग के ऐसे ही गुर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको कभी भी और किसी भी रास्ते में रुकने की परेशानी नहीं होगी.

दरअसल पहाड़ी रास्तों, चढ़ाई या फिर फ्लाईओवर पर चढ़ते समय कार यदि रुक जाए तो उसको ‌बिना पीछे जाने से रोके आगे बढ़ाना मुश्किल होता है. ऐसे में यदि आपके पीछे कोई गाड़ी होती है तो उससे टकराने का खतरा होता है. तो आइये आज आपको बताते हैं कि कार को पीछे ले जाए बिना कैसे चढ़ाई पर आगे बढ़ाया जाए.

यह भी पढ़ें : 4 पहियों पर चलता हुआ महल अब आप भी करवा सकते हैं बुक, टोयोटा लेकर आई धांसू स्कीम, बस 2 लाख का होगा खर्च

स्टेप बाय स्टेप है पूरा प्रोसेस

  • यदि आपकी कार बंद हो गई है तो उसे न्यूट्रल में कर के स्टार्ट करें.
  • कार के हैंडब्रेक को एंगेज करें और ब्रेक से पैर हटा लें.
  • इसके बाद कार को 1st गियर में डालें और क्लच को हल्के से छोड़ना शुरू करें और इसके साथ ही धीरे-धीरे एक्सलरेट भी करें.
  • इस दौरान बाएं हाथ से धीरे-धीरे हैंडब्रेक को रिलीज करें.
  • कार जब सामान्य तौर पर आगे की ओर बढ़ने लगे तो हैंडब्रेक को पूरा रिलीज कर कार को चलाएं.
  • यदि चढ़ाई ज्यादा है तो कार को 1st या 2nd गियर में ही चलाएं. इन दोनों गियर में सबसे ज्यादा पावर होती है और आपकी कार पीछे की तरफ नहीं जाएगी और न ही झटके से बंद होगी.

घबराएं नहीं
जब भी कभी ऐसी सिचुएशन में हों और कार अचानक बंद होने के बाद पीछे की ओर जाने लगे तो घबराएं नहीं. ऐसे में आपके पास दो ब्रेक होते हैं. यदि कार के बंद हो जाने के चलते आपके सामान्य ब्रेक पूरी तरह नहीं लग रहे हैं तो हैंडब्रेक को पूरा खींच कर ऐंगज कर दें. ऐसा करने पर आपकी कार बिल्कुल भी पीछे नहीं जाएगी. इसके बाद कार को आगे बढ़ाने का प्रोसेस करें.

Tags: Auto News, Car Bike News, Road Safety

.