संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. सारण में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन लूट और हत्या जैसे संगीन मामलों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला छपरा जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में चनना फिल्ड में विक्टोरिया बाजार के पास की है, जहां स्वर्ण व्यवसायी मुकेश प्रसाद अपने भाई के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सोना और चांदी रखे थैले को छीनकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर चाकू से हमला कर जख्मी भी कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चार अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि इसरौली निवासी स्वर्ण व्यवसायी मुकेश प्रसाद रोज की तरह विक्टोरिया बाजार स्थित आभूषण की दुकान बंद कर अपने भाई कमलेश के साथ गहने लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान चनना फिल्ड के पास चार बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया.
इसके बाद गहने से भरा थैला छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर मुकेश प्रसाद को अपराधियों ने चाकू से हमलाकर जख्मी कर दिया और थैला लेकर फरार हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
50 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी की हुई है लूट
पीड़ित मुकेश कुमार ने बाइक सवार हथिसार से लैस अपराधियों ने 50 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी लूट लिया है. विरोध करने पर चाकू से हमला कर जख्मी भी कर दिया है. इस बीच अपराध की बढ़ती घटनाओं से आभूषण व्यवसायी दहशत में है. व्यवसायियों का कहना है कि इलाके में चोरी और डकैती की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. जिसके कारण आभूषण व्यवसाई दहशत में है.
सारण के एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इसके पूर्व मशरक में भी 1 दिन पूर्व हीं अपराधियों ने दो आभूषण दुकानों का शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ली थी. पुलिस अभी तक इस मामले में किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. तब तक मढौरा में भी अपराधियों ने लूट के इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस फिलहाल जांच की बात कह रही है, लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Saran News
FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 19:15 IST