दौसा में चालक को पीटकर सड़क किनारे फेंका, फिर पिकअप ले उड़े आरोपी

188

आशीष शर्मा/दौसा. दौसा में एक पिकअप चालक के साथ लूट की वारदात सामने आई है. करीब 4 से 5 आरोपियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने पिकअप चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर पिकअप लूट ले गए. बताया जा रहा है कि पिकअप में कुछ नकदी भी थी.

दरअसल, दो युवकों ने जयपुर से पिकअप को किराए पर बुक किया और दौसा से करीब सात-आठ किलोमीटर आगे से प्रिंटिंग मशीन रख कर वापस जयपुर आने की बात कही, जिसके बाद पिकअप चालक दोनों को बैठाकर दोसा की तरफ आ गया. इसी दौरान दौसा से कुछ किलोमीटर आगे सूरी नदी के पास बाइक पर सवार कुछ अन्य युवक भी आए और पिकअप चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गए. पिकअप को लूट ले गए.

इस पूरे मामले में सदर थाने में लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पिकअप को बरामद करने के लिए पुलिस की 4 टीमें अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रही हैं. वही पांचों बदमाशों को भी नामजद करने का प्रयास किया जा रहा है.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
डीएसपी कालूराम मीणा ने बताया कि लूटी हुई पिकअप को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ वारदात में शामिल बदमाशों को भी नामजद करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं और इस वारदात का खुलासा करने के लिए साइबर सेल, डीएसटी, सदर थाना पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.

Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news