- Hindi News
- Local
- Haryana
- Gurugram
- Gurugram News : Farmers Lock Manesar HSIIDC And Tehsil, Protest Against Land Acquisition, Farmer Leader Rakesh Tikait, Naveen Jaihind
गुरुग्रामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मानेसर HSIIDC दफ्तर पर ताला लगाने के लिए जाते किसान।
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर में चल रहे 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण मामले में आज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसका समर्थन करने किसान नेता राकेश टिकैट के साथ नवीन जयहिंद, आप पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता समेत कई नेता पहुंचे। पिछले 1 साल में सरकार से कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन बेनतीजा रही।
जिसके चलते 1 हफ्ते से धरने पर बैठे किसानों में से 6 किसान आमरण अनशन पर बैठे थे। इस दौरान महापंचायत में एक के बाद एक सभी नेता और धरने पर बैठे किसान अपनी बात रख रहे थे। तभी सभी प्रदर्शनकारी उठकर HSIIDC की और चल दिए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मानेसर HSIDC और मानेसर तहसील पर ताला जड़ दिया। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच विरोध भी हुआ।

HSIIDC ऑफिस पर किसानों ने जड़ा ताला।
सरकार जब कब्जा लेने आएगी तब होगी असली लड़ाई
धरने का समर्थन देने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट की मानें तो असली लड़ाई किसानों की तब शुरू होगी, जब सरकार इनकी जमीनों पर कब्जा लेने आएगी। इस बीच राकेश टिकैट ने एमएसपी पर भी बोला। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से देश में MSP लागू करने की भी मांग की।
किसानों का सरकार कर रही शोषण
वहीं, किसानों का कहना है कि सरकार गरीबों के साथ भेदभाव करने में लगी है। उनकी 1810 एकड़ जमीन का अधिग्रहण दीनदयाल योजना के तहत किया गया था। सरकार ने इसके लिए प्रति एकड़ 56 लाख रुपए मुआवजा तय किया था। लेकिन उनकी जमीन का मार्केट रेट 11 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है। सरकार उन्हें सिर्फ 56 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देकर शोषण करने में लगी है।

धरने का समर्थन करने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत।
2 केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद किसानों के साथ नाइंसाफी
मोदी और मनोहर सरकार बनाने में दक्षिण हरियाणा के इन किसानों का भी महत्वपूर्ण रोल था। किसानों और ग्रामीणों की मानें तो 2024 नजदीक है और हम चुनावों में इन्हें सत्ता से बाहर करने का काम करने वाले हैं। हमारे नेता भी हमारी सुध नहीं ले रहे। जबकि दक्षिण हरियाणा से दो केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार में हैं। सभी विधायक भाजपा के हैं, लेकिन बावजूद इसके किसानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है।
ये है मामला
दरअसल कासन, कुकडोला, सहरावन समेत 25 गांव के किसान 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को रद्द करने और उचित मुआवजे की मांग को लेकर 1 साल से धरना प्रदर्शन करने में लगे थे, लेकिन जब सरकार ने इनकी मांग नहीं मानी तो किसानों ने हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) ऑफिस और तहसील के गेट पर ताला जड़ दिया।
.