हाइलाइट्स
कंपनी सेंचुरी बैज के साथ नई एसयूवी लाएगी.
इसे खासतौर पर सिटी यूज के लिए बनाया गया.
यह कंपनी का ग्लोबल मॉडल होने वाला है.
नई दिल्ली. टाटा सफारी (Safari) और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (XUV700) के लिए एक बार फिर मुसीबत खड़ी होने वाली है. टोयोटा अब एक ऐसी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है तो फॉर्च्यूनर से भी एक कदम आगे होगी. टोयोटा ने कन्फर्म किया है कि कंपनी अपनी सेंचुरी सेडान लाइन में एक नई एसयूवी जोड़ने की तैयारी कर रही है. इसका ग्लोबल डेब्यू इस साल के अंत तक होगा. टोयोटा के मैनेजमेंट की तरफ से यह घोषणा Toyota Vellfire MPV के अनवीलिंग इवेंट के दौरान की गई. कंपनी नई एसयूवी को सेंचुरी सेडान के साथ ही सेल करेगी जो मार्केट में 1967 से सेल की जा रही है.
इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत लैंड क्रूजर से ज्यादा हो सकती है. सेंचुरी एसयूवी टोयोटा हाइलैंडर के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करेगी. सेंचुरी बैज के साथ आने वाला यह कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा. सेंचुरी सेडान को कंपनी जापान के बाजार में सेल करती है.
यह भी पढ़ें : इंडिया की सबसे ‘लाडली’ एसयूवी, खरीदना है तो जल्दी करें, कम हो गया वेटिंग पीरियड
ग्लोबल एसयूवी मॉडल
सेंचुरी एसयूवी कंपनी का ग्लोबल मॉडल होगी जिसे जापान के साथ ही दुनिया भर के ऑटोमोबाइल बाजारों में बेचा जाएगा. इसी तरह कंपनी ने अपने क्राउन ब्रांड के प्रोडक्ट्स को ग्लोबल में मार्केट में उतारा था और अब जापान के अलावा यह यूएस समेत कई अन्य बाजारों में उपलब्ध है.
सिटी यूज के लिए एसयूवी
कंपनी ने बताया कि यह एक मोनोकॉक एसयूवी होगी जो ऑफरोड टेरेन से ज्यादा शहरों में इस्तेमाल के लिए तैयार की गई है. कंफर्ट के मामले में यह काफी शानदार एसयूवी होगी. जिससे बायर्स को एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस मिल सके. जहां तक प्लेटफॉर्म की बात है, इस नई एसयूवी में उसी मोनोकॉक आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है जिसने टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर एसयूवी में अपनी शुरुआत की थी. टोयोटा सेंचुरी एसयूवी के लिए कंपनी बड़े व्हीलबेस और बड़े डाइमेंशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लगभग 5.2 मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा होगा.
हालांकि इसका डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस अभी अनवील नहीं किए गए हैं. कंपनी की इस एसयूवी को लेकर लंबे समय से चर्चा थी और टोयोटा इसका निर्माण भी अपने जापान स्थित प्लांट में कर रही थी लेकिन कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 13:52 IST
.