आशीष शर्मा/दौसा. दौसा जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के निजामपुरा की बीड़ वाली ढाणी में शनिवार सुबह पेड़ पर शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही पेड़ पर किसी लाश के लटके होने की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई और तत्काल रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त के प्रयास किए गए तो मृतक युवक की पहचान आभानेरी के रहनेवाले हंसराज मीणा के रूप में हुई. सूचना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ पचवारा अस्पताल भिजवाया.
इधर इस मामले में मृतक हंसराज के चाचा रामप्रताप मीणा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि शुक्रवार की रात को हंसराज खाना खाकर कर सोया था. इसी दौरान किसी का फोन आया और वह साथी युवकों की बाइक पर बैठकर चला गया. जिसके बाद सुबह पेड़ पर लटके मिलने की सूचना मिली थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का शक जताया है और हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का मामला दर्ज कराया है.
फिलहाल रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. वही एफआईआर में दो युवकों को नामजद आरोपी बनाया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी.
.
Tags: Crime News, Dausa news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 15:11 IST