हाइलाइट्स
कार का एसी लगातार चलाने से इंजन पर लोड आता है.
एसी के चलने से वाइब्रेशन भी ज्यादा होता है.
एसी सबसे कम टेंप्रेचर पर कभी सेट नहीं करना चाहिए.
नई दिल्ली. कार एसी (Car AC) को लेकर हमेशा से ही एक चर्चा रही है कि इससे कार के माइलेज पर फर्क पड़ता है. एसी चलाने से कार की पावर कम हो जाती है. ये सभी बातें कहीं न कहीं सही भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एसी आपकी कार पर एक और असर डालता है. लगातार कार का एसी चलाने से इंजन पर काफी लोड आता है. इंजन पर जब लगातार लोड आता है तो न केवल माइलेज गिरता है बल्कि कई और बातें भी होती हैं जो थोड़ा बहुत ही सही लेकिन कार के लिए खतरनाक हो जाती हैं.
हालांकि इसका असर लंबे समय में दिखता है. तो आइये आपको बताते हैं कार का एसी चलाने से माइलेज कम होने के अलावा कार पर क्या असर होता है और इस असर को कैसे कम या खत्म किया जा सकता है.
कार पर पड़ते हैं दो असर
- कार को चलाने के लिए इंजन को जितनी ताकत लगानी पड़ती है, लगातार एसी चलाने से लगभग उसका आधे के बराबर और लोड इंजन पर पड़ता है. यानि आपका इंजन क्षमता से 50 प्रतिशत ज्यादा पर काम कर रहा होता है. इंजन को कार की स्पीड मेंटेन करने के साथ एसी कंप्रैशर को भी लगातार चलाना होता है. ऐसे में कार के इंजन की लाइफ कम होने लगती है.
- इसी के साथ दूसरा बड़ा असर लगातार एसी चलाने से जो पड़ता है वो कार की बॉडी पर होता है. एसी को लगातार चलाने से कार में ज्यादा वाइब्रेशन होते हैं. जो कार की कई पैकिंग्स और फिटिंग्स को लंबे समय में ढीला कर देता है. इससे कुछ समय बात कार में से मैटल रगड़ने जैसी आवाजें आने लगती हैं. हालांकि ये बहुत जल्दी नहीं होता है और इसमें काफी लंबा समय लगता है.
एसी भी चलाएं और कार को भी बचाएं
अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस तपती गर्मी में बिना एसी के कार को कैसे चलाया जाए. तो आपको कार का एसी बंद करने की जरूरत नहीं है इन दोनों ही समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है. यदि आपकी कार में क्लाइमेट कंट्रोल एसी है तो उसका टेंप्रैचर हमेशा 24 डिग्री के आसपास सेट रखें. ऐसा करने पर कंप्रैशर बीच में बंद होगा और इंजन को ब्रीदिंग स्पेस मिलेगा यानि इंजन पर से लोड कम होगा. वहीं यदि आपकी कार में मैनुअल एसी कंट्रोल्स हैं तो उसे टेंप्रेचर की ब्लू लाइन के बीच में रखें. ऐसा करने से बीच बीच में कंप्रैशर बंद होगा.
वहीं वाइब्रेशन की समस्या से भी इसी तरीके से आपको परेशान नहीं करेगी. हालांकि इस समस्या से बचने के लिए आप कार डेंपिंग का यूज भी कर सकते हैं जो आपके दरवाजों और फ्लोर पर फिट जो जाएगी और वाइब्रेशन को अब्जॉर्ब कर लेगी. इसे आप आसानी से किसी भी एक्सेसरी शॉप से फिट करवा सकते हैं.
.
Tags: Air Conditioner, Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 10:22 IST
.