नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी मारुति सुजुकी का पहला टीजर जारी कर दिया है. इस कार की भारत में सेल 5 जुलाई 2023 से चालू होगी. इस कार के लिए बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है. आप इससे कंपनी की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट रखा है.
मारुति इनविक्टो एमपीवी टोयोटा और मारुति के बीच जॉइंट वेंचर का प्रोडक्ट होगी. यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज्ड वर्जन है. इस कार का फ्रंट फेसिया ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स से इन्सपायर्ड होगी. इस कार में ट्विन हॉरिजॉन्टल ग्रिल स्लैट दिए गए हैं जो एक्सटेंड होकर LED हेडलैम्प क्लस्टर से कनेक्ट होती है.
यह भी पढ़ें : मारुति की इन 2 कारों ने मचा दिया धमाल, खरीदने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग लाइन में
अपडेटेड इंटीरियर
टीजर से पता चलता है कि यह कार ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री के साथ आने वाली है जिससे आपको डार्क थीम के साथ डैशबोर्ड मिलेगा. हालांकि, हाइक्रॉस में ब्राउन फिनिश का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में 10.1 इंच टचस्क्रीन, पैनॉरमिक सनरूफ, ADAS टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टिपल एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
ट्रिपल टियर हेडलैम्प्स
इस कार में ट्रिपल टियर हेडलैम्प्स इस्तेमाल किया गया है. नेक्सा आउटलेट के जरिए सेल किए जाने वाली कारों में इस तरह की हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें : हर दिन बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ रही ये एसयूवी, टाटा-हुंडई के लिए खतरे की घंटी
सिल्हूट
इस कार के एक्सटीरियर के डाइमेंशंस इनोवा हाइक्रस से बिल्कुल आइडेंटिकल होंगे. कार के साइड प्रोफाइल में टॉल पिलर्स और ओवरऑल सिल्हूट बिल्कुल एक जैसे हैं. हाइक्रॉस की तरह इस कार में अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.
LED टेल लैम्प्स
रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप काफी हद तक टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के समान दिखते हैं लेकिन हेडलैंप यूनिट में मामूली अंतर है. पीछे की तरफ बायीं तरफ इनविक्टो बैज लगा हुआ एक सीधा टेलगेट भी मिलता है, जबकि बम्पर भी इसके डोनर के समान होगा.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 13:36 IST
.