भाजपा मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी: प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ बोले- दिल्ली बैठक के सकारात्मक परिणाम आएंगे सामने; बड़ी रैलियां कर दिखाया सामर्थ्य

188

झज्जर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माछरौली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे ओपी धनखड़।

हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि भाजपा मिशन 2024 को लेकर तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली में कल हुई मीटिंग भी इसी को लेकर थी। उन्होंने कहा है कि बैठक अच्छी रही है और उसके सकारात्मक परिणाम भी जल्द ही सामने आएगें।

झज्जर में धनखड़ ने कहा कि समीक्षात्मक बैठक में यह भी उभर कर सामने आया है कि पार्टी हाईकमान हरियाणा भाजपा की कार्य शैली से बेहद प्रसन्न है। कारण कि दस दिनों के अंदर हरियाणा की सभी दसों लोस सीटों पर इतनी बड़ी रैलियां किया जाना संगठनात्मक सामर्थ की अभिव्यक्ति है। जिसके दूरगामी परिणाम होंगे।

माछरौली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे धनखड़।

माछरौली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे धनखड़।

धनखड़ झज्जर के गांव माछरौली में केन्द्रीय सहकारी बैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। हरको बैंक के चेयरमैन भाटी के साथ यहां आए धनखड़ ने कार्यक्रम के बाद मीडिया के रुबरू होते हुए कहा कि भाजपा द्वारा इन दिनों रैलियां आयोजित करने के साथ-साथ कहीं युवा सम्मेलन, कहीं व्यापारी सम्मेलन ताे कहीं लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है।

इस दौरान महिला ग्रुपों को डेढ़ करोड़ रुपए के चेक बांटे गए।

इस दौरान महिला ग्रुपों को डेढ़ करोड़ रुपए के चेक बांटे गए।

उन्होंने केन्द्र की नाबार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को करीब डेढ़ करोड़ रुपए के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नाबार्ड योजना के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ही इस योजना का शुरू किया गया है ताकि महिलाएं अपना ग्रुप बनाकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके।

इसलिए महिलाओं के ग्रुप को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान उन्होंने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत की भी प्रशंसा की।

खबरें और भी हैं…

.