दिवाली से पहले बड़ा धमाका, 10 लाख से सस्ती ये 5 कारें होंगी लॉन्च

177

नई दिल्ली. भारत में फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल बाजार काफी गुलजार रहता है. इस दौरान ज्यादातर कार ब्रांड्स अपनी नए मॉडल्स बाजार में उतारते हैं. यहां कंपनी लगभग हर प्राइस सेगमेंट में अपनी कारें लॉन्च करती हैं. यहां हम आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो 10 लाख से कम कीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं.

हुंडई एक्सटर
यह इस लिस्ट की सबसे एक्साइटिंग कार है. कंपनी इसे अपनी सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर लॉन्च करेगी. इस माइक्रो एसयूवी की सीधी टक्कर भारत में टाटा पंच एसयूवी से होगी. पंच एसयूवी भारत में पहले ही एक बड़ा कस्टमर बेस तैयार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : मारुति की इन 2 कारों ने मचा दिया धमाल, खरीदने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग लाइन में

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट
नेक्सॉन न सिर्फ टाटा की बल्कि इंडिया की भी सबसे सफल एसयूवी कारों में से एक है. इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी भारतीय बाजार में उतारने वाली है. इंडिया में इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा से होती है.

टाटा पंच सीएनजी
टाटा पंच सीएनजी को ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा अल्ट्रोज के साथ पेश किया गया था. टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की सेल भारत में शुरू हो चुकी है जबकि पंच सीएनजी को आने वाले हफ्तों में कंपनी लॉन्च कर देगी.

यह भी पढ़ें : हर दिन बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ रही ये एसयूवी, टाटा-हुंडई के लिए खतरे की घंटी

हुंडई i20 फेसलिफ्ट
i20 हैचबैक के तौर पर काफी पसंद की जाती है. फर्स्ट टाइम बायर्स के बीच यह कार खासी पॉपुलर है. इस कार का फेसलिफ्ट कंपनी लॉन्च करने वाली है. इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.

टोयोटा टेसर
यह कार मारुति और टोयोटा के बीच जॉइंट वेंचर प्रोडक्ट होगा जो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज्ड वर्जन होगा. डिजाइन के मामले में टोयोटा यारिस के ग्लोबल मॉडल से भी इंस्पायर्ड होगा.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai, Tata Motors

.