फतेहाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में देर रात 1 बजे पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज गया। कुख्यात बदमाश सोनू बच्ची ने यहां अपने पुरानी साथी के घर पर फायरिंग कर दी। यहां कई राउंड गोलियां चलाई गई। एक गोली लगने ये घर की खिड़की का शीशा टूट गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन बच्ची पुलिस के पहुंचने से पहले ही गायब हो गया।

गली में पड़ा मिला गोली का खोल।
देर रात ही एएसपी सृष्टि गुप्ता ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। गनीमत रही कि गोली किसी के नहीं लगी और कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि घर का शीशा टूट गया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

गोली लगने से खिड़की का शीशा टूट गया।
जानकारी के अनुसार कुख्यात सोनू बच्ची देर रात करीब 1 बजे अपने पुराने साथी अमरजीत बच्ची के फतेहाबाद रोड पर बिजली घर के सामने वार्ड 2 स्थित घर पर पहुंचा। सोनू ने अमरजीत को बाहर निकलने को कहा। इसके बाद परिजनों ने उसे बाहर नहीं जाने दिया।
इससे सोनू ने आवेश में आकर वहां फायरिंग शुरू कर दी। दनादन गोलियां चलने से मोहल्ले में एक दम से सनसनी फैली और लोग इकट्ठे होने शुरू हुए तो बदमाश मौके से भाग गया। करीब 20 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है कि कितने राउंड गोलियां चली हैं।

सोनू बच्ची ने इस मकान पर की फायरिंग।
सूचना पाकर एएसपी सृष्टि गुप्ता भी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस जल्द आरोपी को दबोच लेगी, इसलिए डरे नहीं। सोनू बच्ची भूना क्षेत्र का कुख्यात है। उस पर लूटपाट, हत्या प्रयास सहित कई आपराधिक केस दर्ज हैं। सोनू और अमरजीत पहले पुराने साथी रहे हैं और काफी समय पहले अमरजीत ने सोनू का साथ छोड़ दिया था। कुछ दिन पहले ही सोनू बेल पर बाहर आया था।
.