पलवल में पुरानी रंजिश में चली ताबड़तोड़ गोलियां: वकील- उसके गनमैन व दोस्तों पर फायरिंग; गाड़ी को ट्रैक्टर से मार टक्कर

250

 

हरियाणा के पलवल में नखरोला रोड़ बीती रात को गोलियों की आवाज से दहल गया। दो पक्षों में चल रही रंजिश के चलते रात को वकील व उसके साथियों को घेर कर फायरिंग की गई, तो जान बचाने के लिए वकील ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से 6 फायर किए, वहीं उसके गनमैन ने भी सरकारी कारबाइन से गोलियां चलाई। गनीमत रही कि दोनों तरफ से हुई फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, भूपगढ़ गांव निवासी वकील टीकाराम हुड्डा ने दी शिकायत में कहा है कि 20 जून को देर रात 10 बजे वह अपनी गाड़ी में गनमैन टेकचंद व दोस्त सोनू, हरेंद्र व नरेंद्र के साथ माहोली गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहा था। उसकी गाड़ी नखरोला रोड़ पर पहुंची तो मोहना गांव निवासी प्रमोद ने ट्रैक्टर से उसकी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर बबीता व सुखबीरी बैठी हुई थी।

वारदात की सूचना पर मौके पर छानबीन करते हुए पुलिस।

वारदात की सूचना पर मौके पर छानबीन करते हुए पुलिस।

इसी दौरान दो बाइकों पर धनीराम, संजीव, राहुल व गोविंदा वहां पहुंच गए और उन्होंने आते ही उस पर व उसके गनमैन पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी। अपने बचाव में उसने भी अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से हवा में 6 फायर किए। गनमैन टेकचंद ने भी सरकारी कारबाईन से गोली चलाई।

इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर व एक बाइक को मौके पर ही छोड़ क़र एक बाइक व कार में सवार होकर मौके से भाग गए। उसका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ 2 मुकदमे हसनपुर थाना में, एक मुकदमा कैंप थाना व एक मुकदमा सदर थाना में दर्ज है। उक्त मुकदमे पीडित वकील ने ही उक्त आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराए हुए है। इनमें गिरफ्तारी के बाद प्रमोद जेल चला गया था, अभी जेल से जमानत पर छूट कर आया है।हसनपुर थाना पुलिस ने वकील की शिकायत पर प्रमोद, बबीता, सुखबीरी, धनीराम, संजीव, राहुल व गोविंदा के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.