Business idea: छोटी सी लागत, होगी 10 लाख महीना होगी कमाई, समझिए इसकी गणित

171

हाइलाइट्स

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को 50 वर्ग गज के प्लॉट पर खोला जा सकता है.
टाटा कंपनी इसके लिए फ्रैंचाइजी भी दे रही है.
इसमें आप 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

नई दिल्ली. लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बाद अब देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर लोगों का झुकाव होता जा रहा है. पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, खासकर कारों की सेल में भी तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि अभी भी इन कारों के सामने जो बड़ी समस्या है वो चार्जिंग की है. इन कारों को चार्ज करने के लिए देशभर में चार्जिंग स्टेशंस की काफी कमी है.

ऐसे में यदि आप कोई नया बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं जो कम लागत से शुरू किया जा सके और जिसमें कमाई भी अच्छी हो तो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन एक बेहतरीन ऑप्‍शन है. इसे काफी कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है और इससे आप हर महीने लाखों रुपये की कमाई भी आसानी से कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे खोल सकते हैं इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और इससे कितने रुपये तक की कमाई आप आसानी से कर सकते हैं.

क्या करना होगा

    • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्‍टेशन खोलने के लिए आपके पास पहली योग्यता में 50 से 100 वर्ग गज का एक खाली प्लाट होना चाहिए. ये प्लॉट या तो आपके नाम पर रजिस्टर्ड हो, यदि आप इसे लीज पर लेते हैं तो कम से कम 10 साल की लीज हो.
    • आपकी जमीन पर 24 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्‍था होनी चाहिए.
    • आपको वन विभाग, अग्‍निशमन विभाग और नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानि एनओसी इसके लिए लेनी होगी.
    • चार्जिंग स्टेशन पर कारों के पार्क होने और उनके आने व निकलने की सही व्यवस्‍था होनी चाहिए.
    • इसी के साथ चार्जिंग स्टेशन पर मूल सविधाएं जैसे साफ पीने का पानी, शौचालय, रेस्ट रूम, फायर एक्सटिंगविशर और हवा की सुविधा होनी चाहिए.

 

कैसे मिलेगा चार्जिंग स्टेशन
चार्जिंग स्टेशन के लिए आप दो तरीके से एप्लाई कर सकते हैं. पहला सरकार के माध्यम से आप राष्ट्रीय राजमार्ग व परिवहन विभाग में एप्लीकेशन लगा कर इसकी मांग कर सकते हैं. वहीं टाटा कंपनी भी अपने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस की फ्रैंचाइज दे रही है. इस फ्रैंचाइज को लेना आसान भी है और इससे कमाई भी काफी बेहतर है.

 

कितना होगा खर्च
एक ईवी चार्जिंग स्टेशन को खोलने का कम से कम खर्च 20 लाख रुपये आता है. यदि आप चार्जिंग की क्षमता को बढ़ाते हैं तो ये खर्च भी काफी बढ़ जाता है. हालांकि यदि कम क्षमता का चार्जिंग स्टेशन लगाया जाए तो ये खर्च केवल 15 लाख रुपये तक ही बैठता है. इस खर्च में आपकी जमीन से लेकर सभी चार्जिंग पॉइंट के इंस्टॉलेशन तक का पूरा व्यय समाहित होता है.

कितनी होगी कमाई
इसका एक आसान कैल्कुलेशन है. यदि आप 3000 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं तो आपको प्रति किलोवॉट पर 2.5 रुपये की कमाई होती है. इस हिसाब से एक दिन के आप 7500 रुपये कमाते हैं. महीने कि यदि बात की जाए तो ये 2.25 लाख रुपये होता है. सभी खर्चें निकालने के बाद आसानी से आप यहां पर 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपये तक कमाते हैं. हालांकि चार्जिंग स्टेशन की कैपेसिटी बढ़ाने पर ये कमाई 10 लाख रुपये महीने तक भी पहुंच सकती है.

कहां होता है महीने में खर्च
आपको चार्जिंग स्टेशन की स्‍थापना के साथ ही कुछ कर्मचारियों को भी नियुक्त करना होता है. इनकी सैलेरी और अन्य खर्च का ब्यौरा कुछ इस तरह से है…

    • स्टेशन सुपरवाइजर – 10 से 15 हजार रुपये.
    • तकनीशियन- 15 हजार रुपये.
    • चौकीदार- 10 हजार रुपये.
    • मेंटेनेंस- 5 से 8 हजार रुपये.

 

Tags: Auto News, Business ideas, Car Bike News, Electric Vehicles

.