हरियाणा के कई जिलों में सुबह अच्छी बारिश: गुरुग्राम में 47MM पानी गिरने के बाद हाइवे जाम; नारनौल में योग कार्यक्रम स्थल बदला

229

सोनीपतएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश के बाद गुरुग्राम का हाल।

हरियाणा के कई क्षेत्रों में बुधवार सुबह आंधी के साथ बारिश देखने को मिली। गुरुग्राम में जहां बादल 47 एमएम तक बारिश हुई, वहीं सोनीपत में 0.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। इससे पहले रात को यमुनानगर व करनाल में भी हल्की बारिश हुई। कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चली। गुरुग्राम में पानी भरने से हाईवे भी जाम रहा।

नारनौल में बारिश के बाद पानी भरने से योग दिवस के लिए कार्यक्रम स्थल को बदलना पड़ा। कई जिलों में अभी भी आसमान पर बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने बारिश या आंधी का जो अल्पकालीन बुलेटिन जारी किया है, उसमें अभी गुरुग्राम, मानेसर व नूंह में अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश की संभावना है।

नारनौल में योग स्थल पर पानी भरने से बंद होल में मना योगा डे।

नारनौल में योग स्थल पर पानी भरने से बंद होल में मना योगा डे।

प्रदेश के कई जिलों में सुबह 5 बजे अचानक से मौसम खराब हो गया था। इसके बाद दिल्ली के साथ लगते क्षेत्र में 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया। 6 बजे के करीब नूंह, तावड़ू, सोहना,गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा व सोनीपत में बादल गरजे, अचानक से आंधी आई और बिजली भी चमकी। गुरुग्राम के आसपास जहां खूब बारिश हुई वहीं अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश का जो आंकड़ा जारी किया है, उसमें गुरुग्राम में 47 एमएम बारिश हुई है। पिछले 3 घंटे में यहां पर 17 एमएम पानी बरसा। अभी यहां कुछ और बारिश की संभावना है। गुरुग्राम में मंगलवार को भी अच्छी बारिश हुई थी। इसके अलावा सोनीपत में 0.5 एमएम, करनाल में 2.5 एमएम, यमुनानगर में 1 एमएम, मेवात में 0.5 एमएम बारिश हुई। नारनौल व रेवाड़ी में भी बारश की गतिविधि देखने को मिली है, लेकिन यहां से अभी बारिश का डाटा सामने नहीं आया है।

खबरें और भी हैं…

.