इस राज्य में जानें से पहले वाहनों पर लगवा ले ये नंबर प्लेट, नहीं तो आपकी गाड़ी कर ली जाएगी जब्त

129

अगर आपका भी जम्मू कश्मीर में आना जाना है तो Alert हो जाईये, क्योंकि जम्मू कश्मीर में अब ट्रांसपोर्ट विभाग व पुलिस के द्वारा बिना High Security No. Plate वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की किसी भी वाहन को बिना High Security No. Plate के जम्मू कश्मीर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सभी जिला थाना प्रभारियों को आदेश दिए कि जितना ज्यादा हो सके लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के साथ साथ जिले भर में ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार प्रसार करें.

डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने एक Letter के जरिए कहा कि 15 जून के बाद यदि जम्मू कश्मीर जाने वाले वाहनों के पीछे High Security No. Plate नहीं होगा तो उनके चालान ही नहीं काटे जाएंगे, बल्कि उनकी गाड़ियों को सीधे जब्त कर लिया जाएगा, और भारी जुर्माना देकर उन्हें अपनी गाड़ियों को छुड़वाना होगा, बल्कि इतना ही नहीं उसके बाद भी उन्हें अपनी गाड़ियों पर High Security No. Plate लगवानी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है

यूनिकोड से निकलेगी वाहन के मालिक की सारी जानकारी

High Security No. Plate पर एक यूनिकोड होता है जिसके माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इस यूनिकोड में वाहन का चेसी व इंजन नंबर भी दर्ज होता है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के द्वारा बताया कि इस यूनिकोड को Computer में डालने से Screen पर वाहन के मालिक से संबंधित पूरी जानकारी निकल आती है. High Security No. Plate एल्युमीनियम की बनी हुई होती है. यदि कारणवश कोई भी दुर्घटना घट जाती है, तो ऐसे समय में High Security No. Plate में दर्ज किए गए नंबर से उस वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है.