दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

130

दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। पहले तो जज की पत्नी अचानक घर से लापता हुई और फिर उनकी आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस मामले में कई सवाल उठने लगे हैं। सवाल ये कि वो अचानक गायब क्यों हुई और जैसे ही जज ने इसकी शिकायत पुलिस में की, तो इसके कुछ ही घंटों बाद उनकी पत्नी की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी ने एक रिश्तेदार के घर जाकर फंखे से लटक कर आत्महत्या की है।

IIT aspirant found hanging in hostel room in Kota, 3rd suicide in 4 days |  Latest News India - Hindustan Times

घर से अचानक गायब हुई थी जज की पत्नी

मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार, साकेत कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अशोक बेनीवाल ने शनिवार को साकेत पुलिस में अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी 42 वर्षीय पत्नी अनुपमा बेनीवाल 28 मई को अचानक से घर से लापता हो गईं और फोन भी घर पर ही छोड़ गईं। मामला दर्ज करने के बाद साकेत पुलिस ने तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उनकी पत्नी अनुपमा ने दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर खुद को फांसी लगा ली है।

पुलिस ने शुरू की जांच

अब पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है जो अभी तक सामने नहीं आ सका है। आखिर जज की पत्नी को किस बात का तनाव था जो उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं, इस मामले में ये भी पता लगाने के प्रयास हो रहे हैं कि उनकी पत्नी ने वास्तव में आत्महत्या की है, या किसी साजिश के तहत उन्हें मारा गया है। अब पुलिस जांच के बाद इस मामले के रहस्य से पर्दा उठा सकती है।

23 मई को एक वैज्ञानिक ने की थी आत्महत्या

बता दें कि इससे पहले 23 मई को एक वैज्ञानिक ने आत्महत्या की थी। इस वैज्ञानिक ने 23 मई को शास्त्री भवन की 7 वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी।