सिर्फ 400 रुपए जमा कर बन सकते है 1 करोड़ के मालिक, जानिए कैसे

129

पोस्ट ऑफिस द्वारा ऐसी ही एक स्कीम चलाई जा रही है जिसमें निवेश कर आप काफी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं, यदि आपकी उम्र 35 साल है तो भी आप इसमें निवेश कर सकते हैं, रिटायरमेंट के बाद आपकी जिंदगी बिना वित्तीय संकट के कट जाएगी

पोस्ट ऑफिस टैक्स सेविंग स्कीम। योजनाओं की तुलना। पैसाबाज़ार.कॉम

हर व्यक्ति वित्तीय सुरक्षा की गारंटी चाहता है। वह चाहता है कि वह जो रुपए भविष्य के लिए किसी जगह निवेश कर रहा है तो वह सुरक्षित रहने के साथ ही गारंटीड रिटर्न भी दे। ऐसे में व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में निवेश करना चाहता है। यदि रिटायरमेंट के बाद आप भी चाहते हैं कि आपको पैसों की कमी न हो तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की करोड़पति बनाने वाली स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें आप हर दिन 400 रुपए निवेश कर 25 साल में 1 करोड़ रुपए पा सकते हैं। इस स्कीम का नाम है पीपीएफ स्कीम।

सिर्फ ₹5 हजार में ले सकते हैं Post Office की फ्रेंचाइजी, पहले दिन से होने लगेगी मोटी कमाई, जानें क्या है प्रोसेस? – SITAMARHI LIVE

पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर शानदार व गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसमें आप सालाना अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक जमा कर सकते हैं, यानी हर महीने के 12 हजार 500 रुपए। हर दिन के हिसाब से यह राशि 400 रुपए से थोड़ी अधिक पड़ती है।

यदि आप हर महीने 12500 रुपए के हिसाब से 15 वर्ष तक रुपए जमा करते हैं तो अंत में आपको 40 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे। यदि आप निवेश की अवधि 25 साल तक कर देते हैं तो अंत में आपको 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। आगे हम एक करोड़ मिलने का कैल्कुलेशन बताएंगे।

Post office scheme invest rs 1500 per month you will get rs 35 lakhs | Post office की इस शानदार स्कीम में जमा करें 1500 रुपये, बदले में मिलेंगे 35 लाख, जानें कैसे? | Patrika News

सालाना ब्याज मिलता है 7.1 प्रतिशत

पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग स्कीम पर अलग-अलग प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है। पीपीएफ स्कीम में पोस्ट ऑफिस की ओर से 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। यह निवेश किए जा रहे रुपए पर चक्रवृद्धि ब्याज के तौर पर जुड़ता है।

एक निश्चित राशि हर माह जमा करने पर मोटा मुनाफा मिलता है। पोस्ट आफिस की पीपीएफ स्कीम में हर माह 12 हजार 500 रुपए जमा करने पर 15 वर्ष के अंत में मेच्योरिटी राशि करीब 41 लाख रुपए मिल जाएंगे।

25 साल में 1 करोड़ रुपए मिलने का गणित

यदि आप इस स्कीम में 25 सालों तक प्रतिमाह 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो अंत में आपको 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा जमा राशि 37 लाख 50 हजार होगी, जबकि 7.1 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से ब्याज लाभ 62.50 लाख होगी। ऐसे में आपको मेच्योरिटी पर 1 करोड़ रुपए मिल जाएंगे।