6 करोड़ 77 लाख रूपये की राशि से चौतांग ड्रेन का होगा नवीनीकरण

293
ख़बर सुने

डीसी ने शनिवार को असंध क्षेत्र के गांव प्योंत, उपलाना, पंगाला व चोचड़ा का सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर कार्याे का किया निरीक्षण, ड्रेनों की खुदाई व किनारे पक्के करने के अलावा गांव पंगाला, ललैन, बिलौना व राहड़ा में रेन वाटर रिचार्ज बोरवैल की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश।

बरसाती पानी की निकासी व जल भराव की समस्या का होगा  समाधान


असंध 8 जनवरी, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने असंध क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी व जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर शनिवार को गांव प्योंत, उपलाना, पंगाला-चोचड़ा गांव का सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया और निर्देश दिए कि गोंदर गांव से लेकर चोचड़ा गांव तक करीब 15 किलो मीटर लम्बी चौतांग ड्रेन की खुदाई व जर्जर हालत में पुलों के नवीनीकरण का कार्य करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार से इस कार्य के लिए अनुमानित लागत 6 करोड़ 77 लाख रूपये का बजट जल्द ही स्वीकृत करवा दिया जाएगा। इसके अलावा गांव पंगाला, ललैन, बिलौना व राहड़ा इत्यादि गांव में रेन वाटर रिचार्ज बोरवैल की संख्या बढ़ाए।


  • Dushyant Chautala Tests Positive For Covid-19

  • उपायुक्त ने सबसे पहले गांव प्योंत से गुजरने वाली ड्रेन का निरीक्षण किया और कहा कि इसके किनारे तथा खुदाई का कार्य करवाया जाए।

इस पर कार्यकारी अभियंता राजेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा इस कार्य को लेकर करीब 2 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि का प्रपोजल तैयार किया गया है, जल्द ही इस कार्य को करवा दिया जाएगा। उपायुक्त ने इसके बाद गांव उपलाना से गुजरने वाले रजबाहे पर स्थापित स्थाई पम्प हाउस का निरीक्षण किया और कहा कि इन पम्पों की समय-समय पर मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के समय इनका उपयोग करके बरसाती पानी की निकासी करवाई जा सके।

उपायुक्त ने इसके बाद गांव पंगाला व चोचड़ा के पास चौतांग ड्रेन के पुल का निरीक्षण किया और इस ड्रेन के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता राजेश चोपड़ा ने बताया कि यह ड्रेन गांव गोंदर से शुरू होकर डाचर, चोर कारसा, उपलाना व चोचड़ा तक यानी बीएमएल में समापन है।

उन्होंने बताया कि इस ड्रेन की खुदाई के कार्य पर अनुमानित 2 करोड़ 25 लाख रूपये खर्च होंगे। इसी प्रकार इस ड्रेन पर 7 पुलों का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है, जिस पर अनुमानित 4 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इस कार्य के पूरा  होने से इस इलाके के लोगों की जल भराव व पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

इस अवसर पर असंध के एसडीएम मनदीप कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता संजय राहड़, कार्यकारी अभियंता राजेश चोपड़ा, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, जिला आपदा प्रबंधन के परियोजना अधिकारी शब्द दयाल उपस्थित रहे।