43 FIR, गैंग में 100 से अधिक शार्प शूटर, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस विश्नोई का जानी दुश्मन कैलाश मांजू

187

दिल्ली. लॉरेंस विश्नोई के कट्टर दुश्मन कैलाश मांजू को स्पेशल सेल कांउटर इंटेलीजेंस यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल और 8 राउंड कारतूस मिले हैं. कैलाश की गिरफ्तारी साथ साउथ दिल्ली इलाके से हुई. कैलाश जोधपुर के एक गांव में सरपंच रह चुका है. कैलाश मांजू के पिता और पत्नी भी सरपंच रह चुके हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेलीजेंस के ACP राहुल विक्रम और इंस्पेक्टर निशांत दहिया के मुताबिक साल 2008 से ही जुर्म की दुनिया में कैलाश मांजू सक्रिय है.

अपने इलाके में उसका काफी दबदबा रहा इसलिए उसने सरपंच का चुनाव जीता. पूरे इलाके में मांझू परिवार का दबदबा था, यही वजह थी कि पहले उसके पिता और फिर पत्नी भी सरंपच रह चुकी है. 42 साल के कैलाश मांजू पर 43 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर NSA की तरह ही राजस्थान पुलिस ने राज पाशा लगाया हुआ था जिसमें वो फरार चल रहा था. राजस्थान की जेल में कैलाश की गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से मुलाकात हुई और पहले दोनों एक साथ अवैध वसूली फिरौती के लिए अपने अपने गुर्गों से काम करवा रहे थे.

एक वक्त में लॉरेंस ने जब मांजू के गांव इलाके के कुछ प्रभावशाली और बड़े लोगों से अवैध वसूली करनी चाही तो यह बात कैलाश को नागवार गुजरी और दोनों के रिश्ते कट्टर दुश्मनी में तब्दील हो गए, जिसके बाद लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने मिलकर कैलाश पर जानलेवा हमला तक करवाया और कैलाश के ही गैंगस्टर भाई राकेश मांझू पर भी फायरिंग करवाई. कैलाश राजस्थान के कुख्यात डॉन रहे आनंदपाल के गैंग से भी जुड़ा हुआ है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैलाश और उसका भाई आनंदपाल गैंग को जेल से ऑपरेटर करने वाले उसके भाई विक्की पाल से जुड़ा हुआ है. मांजू के पास इस वक्त गैंग में करीब 100 शार्प शूटर मौजूद हैं जो अलग-अलग राज्यों तक फैले हैं. फरारी के वक्त मांजू  नेपाल में भी रहा था. NIA ने भी केलाश मांजू पर शिकंजा कसा था उसके ठिकानों पर रेड की थी.

Tags: Crime News, Delhi news, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi