4 साल के मासूम की माँ का हुआ रो रो कर पागल बताया किसने मारा उसका बेटा | Karnal News | Viral Haryana |

462
ख़बर सुने

नमस्कार   दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए  देश ,विदेश और राज्य से जुड़ी Latest News लेकर रूबरू हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज Karnal कि सबसे बड़ी Latest news यह है कि हरियाणा करनाल के कमालपुर गांव कि यह घटना है। जहां पर 4 साल के मासूम बच्चे कि हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे कि माँ का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस तरह कि Karnal से  जुड़ी हुई  Latest News  जानने के लिए जुड़े रहे हमारी  Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन ।

करनाल के कमालपुर गांव कि यह घटना है। जहां पर 4 साल के मासूम बच्चे कि हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे कि माँ का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुरे परिवार कि हालत ख़राब हो रही है। इतने छोटे बच्चे का गला घोट कर हत्या कर दी जाती है। जब परिवार वालो से पूछा जाता है तो वो बताते है कि बच्चा पैसे लेकर पास कि दुकान से चीज़ लेने गया था वापिस नहीं आया। सुबह 10 बजे कि बात है।

बच्चे की मौत के पीछे पड़ोसियों की साजिश लग रही है क्योंकि बच्चे की लाश पड़ोसियों की छत से मिली है। कुछ दिन की बात है। अफवाह फैली हुई थी कोई बाबा बच्चों को पकड़ कर थैले में डाल कर ले जा रहा है। पर जब पूछा गया तो पता चला कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस ने बाबा को पकड़ लिया था पर उससे कुछ बरामद नहीं हुआ। घर वालो को पड़ोसियों पर शक है । इतना ख़राब समय आ गया है। कि इतने छोटे से बच्चे को मरने से भी लोग नहीं कतराते।

बच्चे का नाम जसना था। रोज चीज़ लेने जाता था दुकान पर अब गया तो वापिस नहीं आया। माँ का रो रो कर बुरा हाल है। मौजूद लोगो ने बताया कि पड़ोसी में लड़के का ताया रहता है हमे उन पर शक है। क्योंकि वो जलते है हमें देख कर और कई बार उन्होंने ऐसी बातें कही है। जिस से शक यकीन में बदल जाता है। बच्चे का पिता विदेश में रहता है। जब बच्चे को तलाश रहे थे तब भी उन्होंने कुछ नहीं बोलै और चुप चाप बैठे रहे जब सारा गांव ढूंढने लगा हुआ था। अंत में बच्चे का मृत शरीर छत्त पर पड़ा हुआ मिला। घर वालो को उम्मीद थी कि बच्चा सही सलामत मिल जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ। परिवार वालो को न्याय चाहिए।

आप और भी सच्ची और अच्छी वाली Latest News पढ़ सकते है  हमारे लिंक पर क्लिक करके जल्दी से क्लिक करे भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया, 100 करोड़ वसूली का मामला