नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है अपने देश, विदेश, राज्य व् जिले से जुड़ी Karnal News के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे । Viral Haryana से आपको प्रतिदिन सच्ची खबरे सबसे पहले मिलेगी । Karnal News पढ़ने के लिए हमारे Viral Haryana वेबसाइट पर जाये और ताज़ी खबरों की जानकारी ले Karnal News के लिए हमारे Viral Haryana क्लिक करना नहीं भूले । सच के प्रति जागरूक होने के लिए पढ़ते रहे Karnal News जैसे की karnal की सबसे बड़ी खबर त्योहार के दिन बड़ी दुखद घटना सामने आयी है कि होली के दिन उनके पुत्र और पुत्र वधु जिनकी शादी 3 महीने पहले हुई थी। बाथरूम में उनकी लाश मिली।
त्योहार के दिन बड़ी दुखद घटना सामने आयी है कि घरौंडा के मिठन हलवाई के घर में इतना बुरा हादसा हुआ कि हम बया नहीं कर सकते। होली के दिन उनके पुत्र और पुत्र वधु जिनकी शादी 3 महीने पहले हुई थी। बाथरूम में उनकी लाश मिली। होली खेलने के बाद जब वह आपने ऊपर के रूम में नहाने के लिए चले गए तो तीन-चार घंटे नीचे नहीं आये तो घर वालों ने सोचा अब तक नीचे क्यों नहीं आये। वो उन्हें देखने के लिए ऊपर गए तो देखा बाथरूम का दरवाजा बंद है तो उन्होंने खड़काया पर किसी नहीं खोला न ही कोई आवाज आयी। फिर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। बाथरूम के अंदर दोनों कि लाश पड़ी थी। फिर घर वालो ने पुलिस को फ़ोन कर दिया।
घर वालो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अच्छे से होली खेली फिर वो दोनों नहाने के लिए ऊपर के रूम में चले गए। नए दम्पति ऊपर के रूम में रहते है बाकि सब नीचे रहते है। जब काफी समय तक वो नीचे नहीं आये तो हम देखने के लिए ऊपर गए तो देखा कि दोनों कि लाश बाथरूम में पड़ी है। जानकारी के मुताबिक गैस गीजर के गैस के रिसाव के कारन दोनों कि मौत हो गयी है। गैस गीजर कि गैस का रिसाव इतना भयानक है कि दोनों कि मौत का कारण बन गया अभी तो उनकी शादी को ज्यादा समय भी नहीं हुआ था। त्योहार के दिन उनके घर में मातम छा गया।
घरौंडा के सिविल अस्पताल में दोनों को लाया गया तो अस्पताल वालो ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बाहर जब मोहिंदर सोनी जी से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गैस गीजर बहुत खतरनाक है जब बाथरूम में वैंटिलेशन कि जगह न हो ये एक धीमा जहर है। धीरे धीरे साडी ऑक्सीजन ख़तम हो जाती है और ये गीजर गैस जहर का काम करती है । हमारे सांस के द्वारा शरीर में जा कर बेहोस करके हमारा दम घुट जाता है। गैस गीजर वही लगाना चाहिए जहा वैंटिलेशन के लिए जगह हो मिठन हलवाई जी के घर में बड़ा बुरा हादसा हुआ उनका पुत्र गौरव और उनकी बहु शिल्पी आज त्यौहार के दिन मर गए। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी ख़ुशी का माहौल मातम में बदल जायेगा इसलिए इस खबर के जरिए हम लोगो को जागरूक भी करना चाहते है कि जब वैंटिलेशन के लिए जगह न हो तो इलेक्ट्रॉनिक गीजर लगवाए ।
आप और भी ताजा खबरे हमारे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो जल्दी से क्लिक करे पंजाब की नई कैबिनेट:10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई