20 का माइलेज देनी वाली कार चलेगी 30 KMPL, जान लीजिए क्‍या है जादूई तरीका, शर्तिया नहीं पता होगा आपको

35
ख़बर सुने

हाइलाइट्स

कार के टायरों का प्रैशर सही रखें.
गाड़ी की सर्विस हमेशा समय पर करवाएं.
कार में ओवरलोडिंग कभी न करें.

नई दिल्ली. कार रखने वाले सभी की एक बड़ी परेशानी होती है कि समय के साथ कार का माइलेज कम होता जाता है. जब कार नई होती है तो इसका माइलेज शानदार मिलता है लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता जाता है कार का माइलेज कम हो जाता है. ऐसे में लोगों की जेब पर भार आने लगता है और उनका बजट गड़बड़ा जाता है. इसका नतीजा ये होता है कि लोग समय के साथ धीरे धीरे कार को चलाना कम कर देते हैं और टू व्हीलर या फिर मेट्रो या बस के धक्के खाने पर मजबूर हो जाते हैं. यदि आप भी एक कार मालिक हैं और अपनी गाड़ी के कम माइलेज से परेशान हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.

कार का माइलेज आसानी से और बिना कुछ खर्च किए बढ़ाने और बढ़ाने का मतलब 5 से 10 किलोमीटर प्रति लीटर तक बढ़ाने के लिए कुछ आसान सी बातों का ध्यान रख इसको पूरा किया जा सकता है. ये हमारी रोजमार्रा की ड्राइविंग से जुड़ी बातें होती हैं. आइये आपको बताते हैं किन बातों का ध्यान रख आप अपनी कार के माइलेज को बढ़ा सकते हैं.

टायरों में हो सही प्रैशर
कार के टायरों में हमेशा हवा का प्रैशर सही रखें. हवा का प्रैशर सही नहीं होने से इंजन पर लोड आएगा और ये ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करेगा. इसके चलते कार का माइलेज काफी कम हो जाता है. इसके लिए जब भी कार में पेट्रोल या डीजल डलवाएं उस दौरान टायरों का प्रैशर भी चेक करवा लें.

ओवरलोडिंग से बचें
कार में कभी भी ओवरलोड न करें. यदि आपकी कार 5 सीटर है तो वो 5 लोगों के औसत वजन का भार झेलने के लिए ही डिजाइन की जाती है. यदि आप उसमें ज्यादा लोग या सामान रखेंगे तो इससे इंजन ज्यादा फ्यूल की खपत करेगा और कार का माइलेज काफी गिर जाएगा.

जबर्दस्ती न रेस दें
कार को कभी भी हद से ज्‍यादा तेज न चलाएं और न ही खड़ी कार में रेस दें. ऐसा करने से फ्यूल तेजी से इंजन में जलेगा. इससे कार का माइलेज काफी गिर जाएगा और आपको ये निर्धारित एवरेज से आधे से भी कम देगी.

समय पर करवाएं सर्विस
कार की सर्विस को हमेशा समय से करवाएं. समय पर सर्विस करवाने से कार के सभी पार्ट्स सही तरीके से काम करते हैं और इसका माइलेज अच्छा रहता है. इंजन ऑयल व फिल्टर सही समय पर बदल जाने के चलते ये स्मूथली चलती है और बेहतरीन माइलेज देती है.

मिलावटी फ्यूल से बचें
कार में पेट्रोल हमेशा एक ही पंप से डलवाएं जां पर आपको पता हो कि साफ फ्यूल मिलता है. मिलावटी फ्यूल कार में डलने से इसका माइलेज तो कम होगा ही, इंजन भी खराब होगा और फ्यूल पंप भी समय से पहले ही खराब हो जाएगा.

Tags: Auto News, Car Bike News

.