नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए देश ,विदेश और राज्य से जुड़ी Latest News लेकर रूबरू हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज की सबसे बड़ी Latest news यह है टोहाना की एक औरत अपने बेटे के साथ यमुनानगर की गलियों में घूम रही है। जब उससे पूछा गया तो बता रही है कि उसके ससुराल वालो ने उसकी दो महीने बच्ची छीन ली है। Latest News जानने के लिए जुड़े रहे हमारी Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन ।
टोहाना की एक औरत अपने बेटे के साथ यमुनानगर की गलियों में घूम रही है। जब उससे पूछा गया तो बता रही है कि उसके ससुराल वालो ने उसकी दो महीने बच्ची छीन ली है। और वह दर दर भटक रही है। ये औरत 18 मार्च से लेकर आज तक गलियों में घूम रही है। जब इस औरत से बात की जाती है तो बस यही कहती है मुझे अपनी लड़की चाहिए। इसके साथ दस साल का लड़का भी है। जब आस पड़ोस से पूछा गया तो उनसे जानकारी मिली कि ये औरत खुद अपने घर नहीं जाना चाहती है। घर का कोई काम नहीं करती है। इस वजह से घर में लड़ाई होती है। इस औरत कि दूसरी शादी हुई है। पहले जहा शादी हुई थी वह भी इस वजह से घर छोड़ कर आ गयी थी। अपने आप दो महीने की बच्ची को छोड़ कर आयी है। दो तीन दिन पहले इसका पति लेने आया था। साथ गयी फिर रात को वापिस आ गयी।
यमुनानगर में इस औरत का ताया भी रहता है। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने भी कसूर निकाल दिया कि इस में कमी है जो बार बार घर छोड़ कर आ जाती है। पहले भी इसने यही काम किया था। पहले जहा शादी हुई थी वहा भी बच्चे छोड़ कर आयी है। दो तीन दिन हमने अपने घर में रखा कपडे खाना और पैसे दे कर वापिस भी भेजा फिर यह आ जाती है। पड़ोसियों ने कहा कि इसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। जो आपने दो महीने के बच्चे को छोड़ के वापिस आ जाती है। यह घर वापिस नहीं जाना चाहती। जब इतनी सुख सुविधा मिलने के बावजूद ये वहा टिक नहीं रही तो कैसे चलेगा। हम सब परेशान हो रहे है। बीस दिन से यही चल रहा है अपने बेटे को ले कर भटक रही है। कह रही है आश्रम में रह लुंगी। मेरी बच्ची दे दो बस। ये सोचने वाली बात है कि इतने छोटे बच्चे को लेकर कहा रहेगी।
पहले भी ये औरत अपनी नवजात शिशु को लेकर यमुनानगर कि गलियों में घूम रही थी यह मामला दूसरी बार है। पहले दो महीने कि बच्ची थी साथ में,अब बच्ची साथ नहीं है। सब लोग यह बोल रहे है कि इसको घर वापिस जाना चाहिए कब तक ऐसा चलेगा। दस साल के बेटे कि हालत बुरी हो रही है। समझाने पर कह रही है जब मेरा पति मुझे लेने आएगा तब चली जाउंगी।
आप देश से जुड़ीं हुई Latest News जानने के लिए जुड़े रहे हमारी Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन हमारे लिंक पर क्लिक करके जल्दी से क्लिक करे अलग-अलग राज्यों के लोग अंग्रेजी नहीं हिंदी में बात करें: अमित शाह