15 सितंबर को आने वाली है धांसू Electric SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 590 KM

84

हाइलाइट्स

मर्सिडीज बेंज अपनी नई एसयूवी ईक्यूई इंडिया में लॉन्च करने जा रही है.
ये तीन वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.
तीनों वेरिएंट में एक ही बैटरी पैक ऑफर किया जाएगा.

नई दिल्ली. दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इंडिया भी इससे अछूता नहीं है और यहां पर भी पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों की सेल में तेजी से इजाफा हुआ है. कई देसी कंपनियों के साथ ही अब विदेशी कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतार दी हैं. हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक में अब इलेक्ट्रिक कारों को एक के बाद एक कंपनियां लॉन्च कर रही हैं. हालांकि अभी भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इतना डवलप नहीं हुआ है फिर भी इनकी सेल में कमी नहीं आई है. इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों को ग्रो करता देख अब कई बड़ी कंपनियां भी अपनी लेटेस्ट कारों को लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में अब एक धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी ने बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर ली है. ये एसयूवी दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता जर्मन कंपनी ने बनाई है. इसकी खासियत लग्जरी के सा‌थ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, पावर और रेंज है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं मर्सिडीज बेंज EQE एसयूवी की. इस कार को लॉन्च करने की घोषणा कंपनी ने कर दी है और इसी के साथ कंपनी आने वाले एक साल के अंदर 4 नई इलेक्ट्रिक कारें इंडिया में लॉन्च करने जा रही है. अभी तक मर्सिडीज ने ईक्यूबी और ईक्यूएस को इंडिया में लॉन्च कर दिया है और ईक्यूई कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार देश में लॉन्च होगी. इसी के साथ अब कंपनी जल्द ही ईक्यूएस नामक एक और एसयूवी इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इसको कंपनी 2024 में लाएगी.

ये भी पढ़ेंः कार में आए ये नन्हे मेहमान तो समझो हो गया लाखों का नुकसान, जान पर भी बन जाएगा खतरा, पहले ही टाल दें ये मुसीबत

बड़ा बैटरी पैक
कंपनी ने ईक्यूई में काफी बड़ा बैटरी पैक दिया है. कार को आप तीन ट्रिम्स में खरीद सकते हैं. हालांकि इसके सभी वेरिएंट में बैटरी पैक एक ही दिया गया है. कार में 90.6 किलोवॉट का बैटरी पैक है जो 170 किलोवॉट के फास्ट डीसी चार्जर को सपोर्ट करता है. कार की बैटरी 80 परसेंट तक चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लगता है.

How much will the EQE SUV cost, Is EQE an SUV, What is the price of EQE 500 SUV in India, What is the Mercedes EQE SUV ranked, mercedes eqe suv price in india, mercedes eqe suv release date, 2023 mercedes-benz eqe class suv, mercedes eqe suv range, mercedes eqe 350 price, mercedes eqs suv, eqe suv india launch, mercedes-benz eqe 350 4matic suv price in india, Is Mercedes EQE available in India, How much will the EQE SUV cost, What is the price of EQE 500 SUV in India, What is the price of Merc EQE in India, mercedes eqe 350 price in india, mercedes eqs suv price in india, mercedes eqe suv india launch, mercedes eqe suv india, mercedes eqe 43 amg price in india, mercedes-benz eqe 350 4matic suv price, mercedes-benz eqe price, eqe mercedes
मर्सिडीज की नई एसयूवी में 90 किलोवॉट से भी ज्यादा बड़ा बैटरी पैक होगा.

रेंज भी शानदार
ईक्यूई का बेस वेरिएंट 350 प्सल होगा जो एक रियर ड्राइव सेटअप में होगा, इसमें सिंगल मोटर दी गई है. ये 292 बीएचपी की पावर और 565 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी. वहीं इसकी रेंज 590 किलोमीटर की होगी. ईक्यूई की दूसरा वेरिएंट 350 4Matic है, जो 292 हॉर्स पावर जेनरेट करता है. इसकी रेंज 538 किलोमीटर की होगी. वहीं टॉप वेरिएंट EQE 500 4Matic है जो 408 बीएचपी की पावर और 858 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी रेंज 521 किमी की है.

क्या होगी कीमत
हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 1.14 करोड़ रुपये से 1.25 करोड़ रुपये के बीच बाजार में उतारी जा सकती है. इसका सीधा मुकाबला बीएमडब्‍ल्यू आईएक्स से होगा.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, Mercedes Benz India

.