12 सितंबर को नूंह आएंगे अभय चौटाला: ताऊ देवीलाल की जयंती का देंगे न्योता; इनेलो कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति

73

नूंहएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनेलो नेता हाजी सोहराब खान।

25 सितंबर को कैथल में मनाए जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती का निमंत्रण देने के लिए 12 सितंबर को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला नूंह पहुंचेंगे। यहां पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 25 सितंबर को कैथल पहुंचने का न्योता देंगे। इसको लेकर शनिवार दोपहर बाद नूंह पार्टी कार्यालय पर एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता इनेलो के वरिष्ठ नेता हाजी सोहराब खान खेड़ली कंकर ने की।

हाजी सोहराब खान ने बताया इस कार्यक्रम में मेवात की तरफ से भारी भीड़ पहुंचेगी। इसी को लेकर आज कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया गया है। कार्यकर्ताओं में 25 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 12 सितंबर को चौधरी अभय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देकर जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मेवात की भागीदारी अन्य जिलों से ज्यादा हो।

प्रदेश में फिर बहेगी विकास की बयार
उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार इनेलो की होगी और प्रदेश में एक बार फिर विकास की बयार बहेगी। अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा ने विपक्षियों की जड़ें हिला दी हैं। यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश में निश्चित तौर पर बदलाव लेकर आ रही है। हर कार्यकर्ता अपने आप को चौधरी ओम प्रकाश चौटाला व चौधरी अभय सिंह चौटाला समझकर कम करे।

इस मौके पर ये लोग रहे मौजूद
लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करे। कार्यकर्ता गांव-गांव जाएं और लोगों को 25 सितंबर को कैथल में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण दें। इस मौके पर मेवात के जिला प्रभारी आनंद श्योराण, जिला अध्यक्ष सुभान खान, शहरी प्रधान हरीश मलिक, इब्राहिम पहलवान, सलीम असद घासेड़ा, इकबाल फिरोजपुर झिरका हलका प्रधान, जैकम ओबीसी अध्यक्ष, मोहम्मद मजलिस आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

.