1 लाख का डाउनपेमेंट, 9 हजार की EMI, ले आएं परिवार के लिए सुर‌िक्षत 7 सीटर कार

183

हाइलाइट्स

7 लाख से कम बजट में आ जाती है रिनॉल्ट ट्राइबर.
कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे.
कार की सेफ्टी रेटिंग 4 स्टार है.

नई दिल्ली. कार अब लग्जरी से ज्यादा लोगों की जरूरत बनती जा रही है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों के साथ होती है जो बड़े हैं और उन्हें एक 7 सीटर कार की जरूरत है. क्योंकि 7 सीटर कारों की कीमत बहुत ज्यादा होती है इसलिए लोग बजट कारों या फिर हैचबैक की तरफ जाते हैं. हालांकि बाजार में कुछ ऐसी भी एमपीवी या एमयूवी मौजूद हैं जो 10 लाख रुपये के बजट में आ जाती हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों का बजट कम होता है. ऐसे में पूरे परिवार के लिए एक गाड़ी खरीदने का सपना उनका पूरा नहीं हो पाता है. इस सपने को पूरा करने के लिए आज हम आपके लिए 7 लाख रुपये से भी कम के बजट में एक ऐसी 7 सीटर कार लाए हैं जो आपके परिवार की हर जरूरत को पूरा करेगी. खास बात ये है कि इस कार को आप आसानी से लोन पर भी ले सकते हैं और इसकी ईएमआई भी ज्यादा नहीं आएगी. ऐसे में आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप एक 7 सीटर कार के मालिक भी बन जाएंगे.

यहां पर हम बात कर रहे हैं रिनॉल्ट ट्राइबर की. इंडिया में मौजूद एमपीवी में ट्राइबर सबसे किफायती कार है और ये 6.33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्‍ध है. 7 सीटर ट्राइबर के फीचर्स भी काफी शानदार हैं. आइये आपको बताते हैं कि आप इस कार को कैसे खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बलेनो नहीं पसंद तो आंख बंद कर ले आएं ये कार, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू, स्पेस भी ज्यादा और माइलेज 28 Kmpl के पार

क्या होगा फाइनेंस का विकल्प
ट्राइबर पर आप सभी नेशनलाइज्ड बैंकों के साथ ही एनबीएफसी से भी फाइनेंस ले सकते हैं. यदि आप 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं और 11 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको लोन मिलता है तो 5.33 लाख रुपये के 7 साल के लिए हुए लोन पर आपको 9,126 रुपये की ईएमआई देनी होगी. 7 साल में आप कुल 2.33 लाख रुपये का ब्याज देंगे और सात साल में आपको कुल राशि 7.66 लाख रुपये चुकानी होगी.

इंजन भी पावरफुल
यदि आप रेनो ट्राइबर का को अपनी कार बनाना चाहते हैं और कीमत देख कर आपको ये लग रहा है कि इसका इंजन अच्छा नहीं होगा तो ये भी गलत है. कार में कंपनी 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 72 बीएचपी की पावर जनरेट करता है और इसका टॉर्क 96 न्यूटन मीटर का है. कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है. वहीं कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देती है.

ट्राइबर पर बेहतरी फाइनेंस ऑप्‍शंस भी अवेलेबल हैं.

सेफ्टी भी मिलेगी
कंपनी ने कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है. कार को एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार मिला है. ग्लोबल एनसीएपी के अनुसार ओवरऑल सेफ्टी रेटिंग 4 स्टार है. कार में आपको दो एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो कीमत कम होने के बाद भी कार में आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयर‌िंग माउंटेड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसी के साथ सेकेंड और थर्ड रो के लिए भी कार में एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Car loan, Renault

.