होंडा ने उतारी 450 Km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, 12 बोस स्पीकर और 11.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले से लैस

50

Honda Prologue: होंडा ने नई डिजाइन लैंग्वेज पर डिजाइन की गई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया है. कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया है और इसे जल्द ही लॉन्च करने कर रही है. फुल चार्ज पर यह एसयूवी 450-500 किलोमीटर तक चल सकती है. .