हुंडई को मालामाल कर रही ये दो कारें, शोरूम पर दिखते ही टूट पड़ते हैं लोग

188

नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया ने जून 2023 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. पिछले महीने कंपनी के कारों की कुल खुदरा बिक्री 65,601 यूनिट्स हुई है, जो पिछले साल जून में बेची गई 62,351 यूनिट्स से 5 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान हुंडई मोटर की घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 50,001 यूनिट्स हो गई. जून 2022 के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 13,350 ज्यादा कारों को बेचा है.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग के अनुसार कंपनी की हर सेगमेंट की कारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. भारत में हुंडई सेडान, हैचबैक और एसयूवी कारें बेच रही है. बिक्री में हुंडई का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स से है. यह लगातार तीसरी बार है कि हुंडई ने भारतीय बाजार में 50,000 से ज्यादा कारें बेची हैं.

यह भी पढ़ें: चलता-फिरता ऑफिस है ये कार, थक गए तो बिस्तर पर करें आराम, काम के साथ उठाएं कैंपिंग का मजा

इन कारों ने बदली किस्मत
वैसे तो हुंडई हर तरह की कार बेच रही है लेकिन कंपनी की कुछ कारें ऐसी हैं जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इनसे कंपनी को अच्छी संख्या में सेल्स हासिल हो रही है. कंपनी की इन दो कारों में क्रेटा और वेन्यू शामिल है जिनकी शानदार बिक्री चल रही है. मई 2023 की बिक्री को देखें तो अकेले क्रेटा की 14,449 यूनिट्स और 10,213 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की 6,385 यूनिट्स और प्रीमियम हैचबैक आई20 की 6,094 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इन चार कारों के अलावा वरना, औरा और अल्काजार में हरएक कार की सेल्स 3,000 यूनिट्स के आस-पास है.

आ रही है नई एसयूवी
इसी बीच, कंपनी भारतीय बाजार में 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करेगी. हुंडई एक्सटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर कंपनी के डीलरशिप पर बुक कराया जा सकता है. हुंडई ने बताया है कि इस माइक्रो एसयूवी को 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन में सीएनजी विकल्प के साथ पेश जाएगा. ट्रांसमिशन के लिए यह एसयूवी 5-स्पीड मैन्यूअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी. कंपनी का दावा है कि सभी पावरट्रेन विभिन्न परिस्थितियों में लगातार प्रदर्शन देने के लिए तैयार किए गए हैं और एक सुखद ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करेंगे.

Tags: Auto News, Auto sales, Cars, Hyundai, Hyundai Venue, SUV

.