- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Bjp MP Brijender Singh Party Worker Meeting Hisar Barwala Uklana Comments Deputy CM Dushyant Chautala JJP Leader Digivijay Chautala Election 2024
हिसार26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांसद बृजेंद्र सिंह।
हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह आज बरवाला और उकलाना में पार्टी वर्करों की मीटिंग लेंगे। सांसद मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए है। वहीं सांसद अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान विरोधियों को लपेटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बरवाला में 30 जून को पार्टी की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए भाजपा की ओर से पन्ना प्रमुख का आयोजन किया जा रहा है।
दुष्यंत का सीएम बनना मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना
सांसद बृजेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हरा चुके हैं। सांसद बृजेंद्र सिंह ने जजपा द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के सवाल पर तंज कसा कि यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने जैसा है। सपने कोई भी देखता रहे। साथ ही जजपा नेता दिग्विजय चौटाला को घर की पार्टी का स्वयंभू नेता बताया जो कि आज तक सरपंच नहीं बना। वह कहता कुछ है असलियत कुछ है। बता दें कि कुछ दिन पहले भिवानी में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुछ सांसद अपने एरिया में दिखाई नहीं देते, वे गुमशुदा हो गए है।
.