आदमपुर (हिसार)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हिसार के आदमपुर में गुरुवार शाम करीब 5 बजे सदलपुर रोड पर चबरवाल के पास कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। घायलों का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव सदलपुर निवासी अमन, सुरेश और दिनेश बाइक पर सवार होकर बनवाली से चबरवाल होते हुए सदलपुर की तरफ आ रहे थे। वहीं टाटा 407 कैंटर चबरवाल की तरफ जा रहा था। मोड़ के बाद दोनों की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। इसके बाद कैंटर का ड्राइवर ही तीनों को उठाकर आदमपुर के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचा।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
.