हिसार8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिसार सीआईए हिसार पुलिस टीम ने गणेश मार्केट स्थित दुकान से 60 रुपए मोबाइल चोरी के मामले में बिहार में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से छह मोबाइल व 90 हजार कैश बरामद किया है। पुलिस को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
हिसार सीआईए के SI इंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी छोटे लाल 8 अक्टूबर को गणेश मार्केट हिसार स्थित मोबाइल शॉप से मोबाइल फोन चोरी की वारदात में शामिल था। पुलिस को दुकान संचालक शांति नगर हिसार निवासी पंकज कुमार ने शिकायत दी थी। वह 7 अक्टूबर को उसकी दुकान का शटर नीचे से काट कर 60 लाख रुपए के माेबाइल व एक लाख 80 रूपए कैश चोरी कर ले गए थे।
एप्पल कंपनी के 53 मोबाइल, समसंग के 4,OnePlus के 13 मोबाइल हुए थे चाेरी
दुकान मालिक ने पुलिस को बताया था कि उसकी दुकान से एप्पल कंपनी के 53 मोबाइल, समसंग के 4 मोबाइल, OnePlus कंपनी के 13 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है।
बिहार में छापेमारी कर एक ओर आरोपी दबोचा पुलिस ने सीसीटीवी
.